newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Regarding Election Results : यह एक अभूतपूर्व पल…एनडीए पर लगातार तीसरी बार विश्वास जताने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को किया नमन

PM Narendra Modi Regarding Election Results : मोदी ने कहा, मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए जनता-जनार्दन को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। पीएम ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजों का भी जिक्र किया।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। इस बीच अभी तक के जो परिणाम और उससे पहले जो रुझान सामने आए उसमें अबकी बार 400 पार के नारा भले ही एनडीए पूरा न कर पाया हो मगर बहुमत का आंकड़ा एनडीए के पास जरूर नजर आ रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देश की जनता को नमन किया।

प्रधानमंत्री ने लिखा कि देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए उनको नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी अपनी बात कही। ओडिशा के नतीजों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा धन्यवाद ओडिशा! यह सुशासन और ओडिशा की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने की एक शानदार जीत है। भाजपा लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुझे हमारे सभी मेहनती पार्टी कार्यकर्ताओं पर उनके प्रयासों के लिए बहुत गर्व है।

साथ ही आंध्र प्रदेश के नतीजों को लेकर मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश ने एनडीए को असाधारण जनादेश दिया है! मैं राज्य की जनता को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता और बधाई देता हूं। हम आंध्र प्रदेश की सर्वांगीण प्रगति के लिए काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले समय में राज्य की समृद्धि हो।