newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files: इस राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान, ‘The Kashmir Files’ देखने के लिए पुलिसवालों को मिलेगी छुट्टी

The Kashmir Files: ‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) इस समय हर जगह चर्चा में बनी हुई है। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है तो वहीं अब मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इससे एक कदम आगे बढ़कर डीजीपी को नया निर्देश दिया है।

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार को दिखाती ‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) इस समय हर जगह चर्चा में बनी हुई है। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है तो वहीं अब मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इससे एक कदम आगे बढ़कर डीजीपी को नया निर्देश दिया है। दरअसल, प्रदेश में पुलिसकर्मियों को ‘द कश्मीर फाइल’  फिल्म देखने के लिए अवकाश देने की घोषणा की गई है। गृहमंत्री ने जवानों को ‘कश्मीर फाइल्स’ परिवार के साथ देखने के लिए DGP को छुट्टी देने को कहा है। बता दें कि, फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री मूल रूप से मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार फिल्म को पहले ही टैक्स फ्री कर चुकी है। इसके बाद सरकार की तरफ से ये बड़ा कदम उठाया जा रहा है। कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बयां करती फिल्म फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देख हर कोई भावुक हो रहा है। सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। कम स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजूद मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है।  मध्य प्रदेश के अलावा हरियाणा और गुजरात की सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।


बता दें, ‘The Kashmir Files’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं थी। एक ओर जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है तो वहीं Low Budget में बनी इस फिल्म ने मेगा बजट के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म को धूल चटा दी है। बता दें की फिल्म ने रिलीज के दो दिन के अंदर ही 12 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था। वहीं, रविवार को फिल्म ने 14 करोड़ के आसपास कमाई की। फिल्म ने केवल तीन दिन में ही 26 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म को देख चुके लोग सोशल मीडिया पर लगातार अपना रिस्पॉस लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। लोग दूसरों से भी इस फिल्म को देखने की गुजारिश भी कर रहे हैं।