newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ujjain: सिरफिरे शोएब शेख की घटिया हरकत की खुली पोल, युवती को तेजाब फेंकने की देता था धमकी

Ujjain News: इस मामले में पुलिस अधिकारी मनीष लोधा का कहना है कि” युवती की शिकायत पर आईपीसी 1860 की धारा 354,354 (घ), 341 एवं 506 के तहत अभियुक्त शोएब शेख के खिलाफ FIR दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। शोएब शेख अभी फरार है। जल्द उसको पकड़ कर आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी।”

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश उज्जैन जो महाकाल नगरी के नाम से देश में जाना जाता है वहां एक मुस्लिम युवा द्वारा हिन्दू लड़की को दोस्ती से मना करने पर तेज़ाब से मुंह जलाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। युवती का मोबाइल नंबर शोएब शेख जो मारुती सुजुकी वर्कशॉप में कर्मचारी था ने जॉब शीट से चुरा लिए और रात को फोन और मैसेज द्वारा युवती को परेशान करने लग गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के सहयोग से युवती ने इस विषय पर पुलिस में FIR दर्ज करवा दी है। आरोपी शोएब शेख FIR दर्ज होने के बाद फरार हो गया।

युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि “मैं और मेरी बहन 15 अप्रैल को सुजुकी स्कूटी को सर्विसिंग के लिए देवास रोड पर स्थित मारुती सुजुकी शोरूम पर डालने गए। शोरूम से वहां के कर्मचारी शोएब शेख ने वर्कशॉप जॉब शीट से हम दोनों के मोबाइल नंबर निकाल लिए और दोस्ती के लिए रात 12 बजे व्हाट्सअप पर मैसेज भेजना एवं कॉल कर परेशान करना शुरू कर दिया। इसके अलावा जहां में काम करती हूं उस निजी ऑफिस के बाहर सुबह शाम आकर खड़ा होता और मेरा पीछा करते हुए मेरे घर तक पहुंच गया। इसके अलावा 16 अप्रैल शाम को उसने मुझे जबरदस्ती रास्ते में रोक लिया और बुरी नियत से मेरा हाथ पकड़कर बोला कि चलो अपन कहीं घूमने चलते है, मैंने जाने से मना कर दिया तो शौएब बोला ने कहा कि तूने मुझसे बात नहीं की या मेरे साथ घूमने नहीं गयी तो तेरे मुंह पर तेज़ाब डाल दूंगा व तुझे जान से ख़त्म कर दूंगा।” इस मामले में पुलिस अधिकारी मनीष लोधा का कहना है कि” युवती की शिकायत पर आईपीसी 1860 की धारा 354,354 (घ), 341 एवं 506 के तहत अभियुक्त शोएब शेख के खिलाफ FIR दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। शोएब शेख अभी फरार है। जल्द उसको पकड़ कर आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी।”

वहीं उज्जैन बजरंग दल पदाधिकारी अंकित चौबे ने बताया “मारुती सुजुकी वर्कशॉप में कार्य करने वाले शोएब शेख ने युवती के द्वारा जॉब शीट में दिए गए नंबर चुरा लिए और अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया था। मैसेज एवं कॉल के द्वारा उसने युवती पर दोस्ती के लिए दबाव डाला। जब युवती ने मना कर दिया तो तेज़ाब से मुंह जलाने की धमकी दी। मारुती सुजुकी के मैनेजर से हमने इस बारे में बात की है और उनको अपने कर्मचारियों की जांच कर रखने की हिदायत दी है. मामले में पुलिस के पास भी मामला दर्ज करवा कर जल्द सख्त कारवाही की मांग की है।”