newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे किसानों पर पुलिस का एक्शन, किया गिरफ्तार

Delhi: बताया जा रहा है कि ये तीनों खुली जिप्सी में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए जा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक ये तीनों वायुसेना भवन के पास गुजर रहे थे उसी समय पुलिस ने उन्हें रोक लिया। 

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोनो के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,27,510 नए संक्रमण सामने आए हैं। यह 50 दिनों में सबसे कम है। इस दौरान 2,795 और लोगों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना काल में नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कोरोना महामारी के बीच कथित तौर पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक्शन लिया है।

Farmers Protest

दरअसल पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर सेंट्रल दिल्ली से तीन किसानों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि ये तीनों खुली जिप्सी में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए जा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक ये तीनों वायुसेना भवन के पास गुजर रहे थे उसी समय पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

पूछताछ के बाद लॉक डाउन के उलंघन के मामले में आईपीसी की धारा 188 सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि जमानती धारा होने के चलते इन्हें जमानत दे दी गई।  बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ बीते साल 26 नवंबर से हजारों की तादाद में किसान दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं।