newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BSEB 10th Compartment Exam 2022: मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम टेबल, जानिए किस दिन से होगी परीक्षा

BSEB 10th Compartment Exam 2022: इस बीच, बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके मुताबिकस कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 25 से शुरू होगी और 4 मई 2022 तक चलेंगी। परीक्षा विज्ञान, कला, वाणिज्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा दो पालियों में कराई जाएंगी।

नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से बीएसईबी (BSEB) मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवार कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा देनी हैं वो इसका टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। परिक्षा देने वाले छात्र इस जारी हुए शेड्यूल को देखने के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं।

Education Shiksha Exam

दो पालियों में होगी परीक्षा

कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा की शुरूआत 5 मई से होगी जो कि 9 मई 2022 को समाप्त हो जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। मिली जानकारी मुताबिक, पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक रहेगी तो वहीं दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम 4.30 बजे तक रहेगी। EXAM शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से 31 मार्च को 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया गया था। इसमें करीब 80 फीसदी छात्र-छात्राएं परीक्षाएं में पास हुए थे। छात्र-छात्राओं को थ्योरी में कुल अंकों का 30 प्रतिशत और कक्षा 10 की मैट्रिक परीक्षा पास करने के लिए हर सब्जेक्ट की व्यावहारिक परीक्षा में कुल अंकों का 40 प्रतिशत हासिल करना होगा।

Neet Exam

क्लास 12 का कंपार्टमेंटल शेड्यूल भी जारी

इस बीच, बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके मुताबिकस कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 25 से शुरू होगी और 4 मई 2022 तक चलेंगी। परीक्षा विज्ञान, कला, वाणिज्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा दो पालियों में कराई जाएंगी। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक साइट के माध्यम से ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।