newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TMC ने कांग्रेस को दिया ‘धोखा’! कहा- ‘राहुल गांधी मोदी को नहीं हरा सकते’

TMC: एक तरफ जहां विपक्षी दलों के एक साथ आने की अटकलें तेज हो रही हैं। उस बीच टीएमसी नेता की तरफ से आए इस बयान के काफी मायने निकाले जा रहे हैं। कोलकाता में हुई TMC की आंतरिक बैठक में सामने आई इस बात के बाद कांग्रेस पार्टी को झटका लगना आम है।

नई दिल्ली। देश में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी को हराने और सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी दल एकजुट होकर रणनीति बना रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा को पटखनी देने के लिए तृणमूल कॉन्ग्रेस के साथ आई कांग्रेस अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को विपक्ष का चेहरा मान रही थी। लेकिन तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) ने कांग्रेस के इस सपने को चकनाचूर कर दिया। तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) नेता राहुल गाँधी को विपक्ष का चेहरा नहीं मान रहे हैं। यहां तक की TMC पार्टी नेताओं का मानना है कि राहुल गाँधी मोदी को नहीं हरा सकते। ऐसे में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेहरा बता रहे हैं।

सुदीप बंदोपाध्याय

टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि हम कॉन्ग्रेस के बिना गठबंधन की बात नहीं कर रहे। बस हम बहुत समय से राहुल गाँधी को देख रहे हैं। खुद को उन्होंने अभी तक मोदी के विकल्प के तौर पर विकसित नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर पूरा देश ममता को चाहता है, ऐसे में हम ममता बनर्जी को चेहरे के रूप सामने रखेंगे और प्रचार अभियान चलाएँगे।

Rahul Gandhi

आगे सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, “राहुल गाँधी नरेंद्र मोदी को नहीं हरा सकते, वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (सीपीआई-एम) का देश में कोई महत्व नहीं है।” याद हो हाल ही में सीएम बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने भी ऐसे ही एक बयान में कांग्रेस को कमजोर बताया था।

mamta

एक तरफ जहां विपक्षी दलों के एक साथ आने की अटकलें तेज हो रही हैं। उस बीच टीएमसी नेता की तरफ से आए इस बयान के काफी मायने निकाले जा रहे हैं। कोलकाता में हुई TMC की आंतरिक बैठक में सामने आई इस बात के बाद कांग्रेस पार्टी को झटका लगना आम है।