newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: ‘एक बिहारी सौ बीमारी’, TMC विधायक के बयान पर मचा बवाल, भड़की BJP तो अब सफाई में कही ये बात

West Bengal: TMC के ही विधायक मनोरंजन व्यापारी ने शत्रुघ्न को टिकट दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए अपमानजनक बयान दिया है। विधायक के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में तृणमूल विधायक मनोरंजन व्यापारी ने बिहार के लोगों को ‘बीमारी’ बताया है और कहा है कि बंगाल को ‘बीमारी मुक्त’ होना चाहिए।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, TMC के ही विधायक मनोरंजन व्यापारी ने शत्रुघ्न को टिकट दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए अपमानजनक बयान दिया है। विधायक के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में तृणमूल विधायक मनोरंजन व्यापारी ने बिहार के लोगों को ‘बीमारी’ बताया है और कहा है कि बंगाल को ‘बीमारी मुक्त’ होना चाहिए। TMC विधायक के इस बयान पर विपक्षी शुभेंदु अधिकारी ने तंज कसा है।

शुभेंदु अधिकारी ने विधायक के बयान को ट्वीट कर लिखा, “पहले उनकी नेता ममता बनर्जी बिहारियों और यूपी के लोगों पर ‘बोहिरागोटोस’ (बाहरी) का लेबल लगाती हैं और अब उनके विधायक बंगाल को बिहारियों से मुक्त करने का आह्वान करते हैं।”

वहीं आसनसोल लोकसभा से TMC की ओर से उम्मीदवार बनाए गए शत्रुघ्न सिन्हा से शुभेंदु अधिकारी ने पूछा, “सर, टीएमसी विधायक मनोरंजन ब्यापारी के इस शर्मनाक बयान के बारे में आप क्या महसूस करते हैं? आपकी नई पार्टी के सहयोगी बिहारियों के प्रति अपनी भावनाओं के बारे में बहुत खुलकर अपने विचार रखते हैं।”


बिहार के लोगों पर दिए बयान के बाद मचे बवाल पर मनोरंजन व्यापारी की प्रतिक्रिया सामने आई है। मनोरंजन व्यापारी ने कहा, “भाषा चेतना समिति के एक समारोह में शामिल होने के दौरान उन्हें एक बंगाली के रूप में अपमानित होना पड़ा था। उन्हें बांग्लादेश जाने के लिए कहा गया था, क्योंकि वह बंगाली बोलते थे। मैंने उन हिंदी बोलने वालों या बिहारी लोगों के लिए ऐसा कहा जो यहां रहते हैं और बंगालियों को अपशब्द कहते हैं, जो लोग बंगाल की संस्कृति को सम्मान नहीं देते। खास तौर पर वो जो राज्य की महिलाओं की इज्जत नहीं करते।” वहीं शत्रुघ्न सिन्हा को नॉमिनेट किए जाने पर भी विधायक ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न ने कभी बंगालियों का अपमान नहीं किया, भले ही वह बिहारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि, सम्मान देने से ही सम्मान मिलता है, लेकिन अगर कोई अपमान करता है, तो दुख होता है।