newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tripura: BJP-CPM के हिंसक झड़प, पूर्व मंत्री की गाड़ी में आगजनी

Tripura: इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इसमें दो से तीन लोग घायल हुए हैं। सूत्रों की मानें तो उदयपुर के बाद अगरतला, विशालगढ़ और कथलिया में सीपीएम के पार्टी दफ्तरों में तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी की घटनाएं भी हुई।

नई दिल्ली। त्रिपुरा में राजनीतिक दलों की लड़ाई हिंसक हो गई है। एक न्यूज एजेंसी की मानें तो बुधवार को राज्य के कई हिस्सों से सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्य विपक्षी पार्टी सीपीएम के बीच हिंसक झड़पें देखने को मिली। कहा जा रहा है हंगामे की शुरुआत गोमती जिले के उदयपुर शहर से हुई, जहां सीपीएम की स्टूडेंट विंग एक रैली निकाल रही थी। इसी रैली के दौरान सीपीएम और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। इस झड़प में भाजपा का एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

tripura bjp

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इसमें दो से तीन लोग घायल हुए हैं। सूत्रों की मानें तो उदयपुर के बाद अगरतला, विशालगढ़ और कथलिया में सीपीएम के पार्टी दफ्तरों में तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी की घटनाएं भी हुई।


अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों ने उदयपुर में सीपीएम के दफ्तर में आगजनी की साथ ही पूर्व मंत्री रतन भौमिक की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इस घटना को लेकर सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने ट्विटर पर फोटो और वीडियो शेयर कर बीजेपी पर आरोप लगाए हैं। घटना को लेकर अगरतला प्रेस क्लब की ओर से 12 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।