newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

I.N.D.I.A Meeting: इंडिया गठबंधन में खलबली, खरगे का नाम PM पद के लिए प्रस्तावित किए जाने पर नीतीश-लालू हुए नाराज

I.N.D.I.A Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव, संयोजक पद, सीट शेयरिंग सहित कई अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, लेकिन इस बीच जिस तरह से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की नाराजगी की खबरें सामने आ रही है, उससे सियासी ताप अपने चरम पर पहुंच चुका है।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजधानी दिल्ली के अशोका होटल में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, केजरीवाल, भगवंत मान सहित कई अन्य नेता शामिल हुए। वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बैठक में शामिल तो नहीं हुए, लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इससे पहले बेंगलुरु, पटना और महाराष्ट्र में हो चुकी है। उधर, आज चौथी बैठक दिल्ली में हुई है, जिसमें सभी नेता शामिल हुए, लेकिन इस बीच इससे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार कर दिया है। आइए, आगे आपको पूरा माजरा तफसील से बताते हैं।

जानिए पूरा माजरा

दरअसल, आज बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रस्तावित किया, जिस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सहमति व्यक्त की, लेकिन नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव इससे नाराज हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किए जाने से नाराज हैं। वो नहीं चाहते हैं कि खरगे का नाम इस पद के लिए प्रस्तावित हो। उधर, इस संदर्भ में प्रेसवार्ता के दौरान खरगे से सवाल किया गया, तो उन्होंने बिना कोई भूमिका रचाए स्पष्ट कर दिया कि अभी हमारे लिए यह जरूरी नहीं है कि आखिर प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार किसे बनाए, बल्कि हमारे लिए जरूरी है कि पहले हम बीजेपी के विजयी रथ को रोकते हुए अपने सांसदों की संख्या में इजाफा करें।

बता दें कि बीते दिनों देश के तीन बड़े हिंदी सूबों में बीजेपी ने कांग्रेस को हार का स्वाद चखाते हुए जीत का परचम लहराया था, जिसके बाद इंडिया गठबंधन ने बैठक आहूत किए जाने का फैसला किया था। पहले यह बैठक गत 6 दिसंबर को होनी थी, लेकिन तब कई नेताओं ने बैठक से दूरी बना ली, जिसके बाद अगली तारीख निर्धारित की गई।

lalu yadav and nitish kumar

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इंडिया गठबंधन की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव, संयोजक पद, सीट शेयरिंग सहित कई अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, लेकिन इस बीच जिस तरह से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं, उससे सियासी ताप अपने चरम पर पहुंच चुका है। उधर, नीतीश कुमार की नाराजगी पर बीजेपी नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार ने तंज भी कसा है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने का सपना लेकर 2022 में दूसरी बार भाजपा से नाता तोड़ा था और अब पटना में अपने पक्ष में पोस्टर लगवा कर बड़ी उम्मीद से गठबंधन की दिल्ली बैठक में गए थे, लेकिन किसी ने संयोजक पद के लिए भी उनके नाम का प्रस्ताव नहीं किया। प्रधानमंत्री-पद की उम्मीदवारी तो बहुत दूर की बात है।