newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K: गृह मंत्री अमित शाह और NSA अजीत डोभाल की दो दिनों में दो हाईलेवल मीटिंग, टारगेट किलिंग से निपटने के लिए बना मास्टर प्लान

J&K: बता दें कि गुरुवार को भी एनएसए अजीत डोभाल और शाह ने मीटिंग की थी। जिसके बाद आज भी उच्च स्तरीय मीटिंग की जाएंगी। गौरतलब है कि कल कश्मीर में राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले बैंक मैनेजर की हत्या बैंक में घुसकर कर दी गई थी।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। बीते 1 महीने में तकरीबन 10 लोगों को आतंकी टारगेट कर चुके हैं। वहीं साल भर में अब तक घाटी में 18 हिंदुओं को टारगेट करके मौत के घाट उतारा जा चुका है। कश्मीरी हिंदुओं में खौफ का माहौल है। बीते हफ्ते में 4 मौतें हो चुकी हैं जिसमें एक सरकारी टीचर, एक बैंक मैनेजर और अब दो मजदूरों की दर्दनाक हत्या कर दी गई। राज्य में कश्मीरी पंडितों ने पलायन शुरू कर दिया है। आतंकियों के खौफ से सभी लोग डरे हुए हैं। अब मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह लगातार दूसरे दिन इमरजेंसी मीटिंग करने जा रहे हैं जिसमें एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल होंगे।

आतंकियों के सफाये के लिए शाह तैयार

गृह मंत्री अमित शाह गृह एनएसए अजीत डोभाल के साथ मिलकर आतंकियों का सफाया करने के लिए रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।। इस उच्च स्तरीय बैठक में आतंकियों के खात्मे के लिए लगभग प्लान को पूरा कर लिया गया है। बता दें कि गुरुवार को भी एनएसए अजीत डोभाल और शाह ने मीटिंग की थी। जिसके बाद आज भी उच्च स्तरीय मीटिंग की जाएंगी। गौरतलब है कि कल कश्मीर में राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले बैंक मैनेजर की हत्या बैंक में घुसकर कर दी गई थी। बैंक मैनेजर की हत्या के बाद कश्मीरी हिंदुओं में रोष है और लगातार उसका विरोध भी किया जा रहा है।

घाटी में बढ़ रही आतंकी गतिविधियां

बता दें कि बैंक मैनेजर विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। यहां वो कुलगाम में बैंक में काम कर रहे थे। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। आतंकियों की धरपकड़ जारी है। इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है।अब बीती रात आतंकियों ने  गैर-कश्मीरी मजदूरों पर हमला किया। जिसमें मजदूर दिलखुश कुमार की मौत हो गई।मजदूर बिहार के वैशाली के जंदाहा का रहने वाला था। बता दें कि पिछले महीने राहुल भट्ट नाम के क्लर्क की भी हत्या कर दी गई थी जिसके बाद लगातार विरोध प्रदर्शन हुआ था।