newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aryan Khan Arrest: महबूबा की ओछी राजनीति, आर्यन खान की गिरफ्तारी को दिया साम्प्रदायिक रंग; हो गईं बुरी तरह ट्रोल

Aryan Khan Arrest: सोमवार को महबूबा मुफ़्ती ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में महबूबा मुफ़्ती ने लिखा कि ”चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे के मामले  में मिसाल देने के बजाए केंद्रीय एजेंसियां 23 साल के लड़के के पीछे पड़ी हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उसके नाम के साथ खान है।

नई दिल्ली। मुंबई ड्रग केस में पकड़े गए आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अब जमकर राजनीति शुरू हो गयी है। पहले महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए तो अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने भी अजीब और साम्प्रदायिक बयान दे दिया है। महबूबा मुफ़्ती के बयान को बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लोग करारा जवाब भी दे रहे हैं। दरअसल पीडीपी नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने सोमवार को कहा कि आर्यन खान के नाम पीछे खान है इसीलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है।

दरअसल सोमवार को महबूबा मुफ़्ती ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में महबूबा मुफ़्ती ने लिखा कि ”चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे के मामले  में मिसाल देने के बजाए केंद्रीय एजेंसियां 23 साल के लड़के के पीछे पड़ी हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उसके नाम के साथ खान है। ये न्याय की विडंबना है कि भाजपा के मूल वोट बैंक को खुश करने के लिए मुसलमानों को टागेट किया जा रहा है।” महबूबा मुफ़्ती ने बिना नाम लिए ड्रग केस के आरोपी आर्यन खान का बचाव किया और एनसीबी की कार्रवाई को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की।

महबूबा मुफ़्ती का बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइये हम आपको कुछ ऐसी ही लोगों की प्रतिक्रिया दिखाते हैं। 

अपूर्व सक्सेना नाम के यूजर ने लिखा कि सरनेम खा़न तो क्या हुआ कानून तोडा़ है कार्यवाही होगी और जितने भी पकडे़ गए सारे मुसलमान हैं क्या?  इस केस में मज़हब कहाँ से आया NEWS सही से नहीं देखी क्या? ४ नहीं ८ मरे हैं, किसानों के अलावा ४ को पीटकर मार डाला। एक बात और श्रीनगर में ID देख गोली मारी उस विषय में तो कुछ बोलना है ?

आशय श्रोफ नाम के यूजर ने लिखा कि रिया चक्रवर्ती दो महीने से अधिक वक्त तक जेल में रहीं। अरमान कोहली अभी भी जेल में हैं। आपका कोई ट्वीट सामने नही आया। आपकी सहानुभूति सिर्फ अपने समुदाय के लोगों के आती है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान को देखो. वैसा यहां कुछ नही होने वाला.. बौखलाई औरत!

संजय शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि 23 साल की उम्र में भगत सिंह देश के लिए शहीद हो गए थे और एक बच्चा है वो भी बिगड़ैल औलाद जो प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ पकड़ाया।इसमे जाति धर्म कन्हा से आ गया । गुनहगार कोई भी हो सजा तो मिलेगी ही।

जिनेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि आपके दिमाग में हमेशा हिंदू मुस्लिम आता है। तो मुझे आप बताओ अच्छे मुस्लिमों को क्यों भूल जाते हो? जैसे की हमारे आदरणीय स्व. श्री ए. पी. जे अब्दुल कलाम साहब जी उनको किसी ने क्यों नहीं 23 साल की उम्र में किसी को जेल में डाला, वो क्यों राष्ट्रपति बने फिर वो भी तो मुस्लिम थे आखिर।

देखिये ऐसे ही कुछ और प्रतिक्रियाएं