newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: सड़क दुर्घटना में यूपी पीएसी के दो कर्मियों की मौत

बुलंदशहर (Bulandshahr) के सिकंदराबाद इलाके में दो ट्रकों की टक्कर (Road Accident) के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के दो कर्मियों की मौत हो गई। इस बीच, पीएसी के कई जवान भी दुर्घटना में घायल हुए हैं।

बुलंदशहर। बुलंदशहर (Bulandshahr) के सिकंदराबाद इलाके में दो ट्रकों की टक्कर (Road Accident) के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के दो कर्मियों की मौत हो गई। इस बीच, पीएसी के कई जवान भी दुर्घटना में घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

road accidnt

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खबरों के मुताबिक, मरने वाले दोनों 38 बटालियन के थे और अलीगढ़ में तैनात थे। दोनों गाजियाबाद के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है और वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है।

बुलंदशहर में एक कैंटर और ट्रक की टक्कर से PAC के 2 जवानों की मौत हो गई। जवान किसान आंदोलन में ड्यूटी पर तैनात थे। SP सिटी ने बताया, “इसमें 2 PAC के जवान शहीद हो गए हैं और 2 घायल हैं। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।