newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Communal Violence: ‘दो लोग कर रहे इधर-उधर’, बिहार में सांप्रदायिक हिंसा पर नीतीश का आरोप, विधानसभा में जमकर हंगामा

सासाराम और बिहार शरीफ में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के बाद नीतीश कुमार अब तक वहां नहीं गए हैं। बीजेपी ने इस पर सवाल खड़े किए थे। इसके अलावा हिंसा के बाद नीतीश एक इफ्तार पार्टी में लालकिले के पोस्टर के सामने बैठे थे। इस पर भी बीजेपी ने उनको घेरा था। अब नीतीश ने इस मामले में सख्त प्रतिक्रिया दी है।

पटना। बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में बीते दिनों हुई सांप्रदायिक हिंसा में सीएम नीतीश कुमार को साजिश नजर आ रही है। नीतीश कुमार ने आज बयान दिया कि इस घटना की जांच कराई जा रही है और जल्दी ही सच्चाई का पता चल जाएगा। मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि दो लोग इधर से उधर कर रहे हैं। इनमें से एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है। जाहिर तौर पर नीतीश किसपर निशाना साध रहे हैं, ये तो आपको पता चल ही गया होगा। बहरहाल, नीतीश के इस बयान के बाद विपक्षी बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया। बीजेपी के विधायकों ने सासाराम और बिहार शरीफ में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर सरकार का जवाब मांगते सुनाई दिए।

सासाराम और बिहार शरीफ में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के बाद नीतीश कुमार अब तक वहां नहीं गए हैं। बीजेपी ने इस पर सवाल खड़े किए थे। इसके अलावा हिंसा के बाद नीतीश एक इफ्तार पार्टी में लालकिले के पोस्टर के सामने बैठे थे। इस पर भी बीजेपी ने उनको घेरा था। नीतीश कुमार ने सांप्रदायिक हिंसा के बाद इसके पीछे साजिश होने की बात पहले भी कही थी। अब उन्होंने दो लोगों का हाथ होने की जो आशंका जताई है, उससे बिहार में सियासत और गरमाने के आसार हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के संबंध में बीजेपी पर पहले ही निशाना साध चुके हैं।

sasaram communal violence 3

उधर, हिंसाग्रस्त सासाराम और बिहार शरीफ में कोई और ताजा घटना नहीं हुई है। दोनों जगह माहौल शांतिपूर्ण है। बिहार शरीफ और सासाराम में पीस कमेटियों की प्रशासन ने बैठक की थी। सासाराम में पीस कमेटी ने मंगलवार को शांति मार्च भी निकाला था। सासाराम में धारा 144 लागू की गई थी। वहीं, बिहार शरीफ में प्रशासन को हालात संभालने के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा था। दोनों जगह स्कूल वगैरा भी बंद कर दिए गए थे।