newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

निर्भया मामला : दोषियों की याचिका खारिज, कल सुबह फांसी पर लटकाए जाएंगे गुनहगार!

निर्भया के दोषियों की डेथ वारंट पर रोक लगाए जाने की मांग करने वाली याचिका को पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट से क्यूरेटिव पिटिशन खारिज होने के बाद दोषी पवन कुत्ता ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की है।  

नई दिल्ली। निर्भया के दोषियों की डेथ वारंट पर रोक लगाए जाने की मांग करने वाली याचिका को पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट से क्यूरेटिव पिटिशन खारिज होने के बाद दोषी पवन कुत्ता ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की है।

Nirbhaya Accused

पवन के वकील एपी सिंह एक बार फिर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गए हैं और उनका कहना है कि डेथ वारंट पर रोक लगनी चाहिए, क्योंकि पवन ने राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लगाई है। इस मामले में दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। हालांकि, निर्भया की मां का दावा है कि कल ही दोषियों की फांसी होगी।

Asha Devi Nirabhya Case

पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां ने कहा कि दोषियों ने कोर्ट का समय खराब किया है। उन्होंने कहा, ‘दोषियों ने सिस्टम को गुमराह किया है।’ निर्भया की मां ने दोषियों के वकील एपी सिंह पर भी हमला बोला और कहा कि जो कानून का रखवाला है, वही गैर कानूनी काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमें न्याय व्यवस्था पर शुरू से ही भरोसा था। बाद में भले ही कुछ दिक्कतें आईं लेकिन हम डगमगाए नहीं। अब दोषियों को फांसी मिलेगी।’

patiala house court

वहीं इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया। इसके बाद ही पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट पर रोक लगाए जाने की मांग करने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।