newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: पुलिस ने आतंकी साजिश को किया नाकाम, पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी

Two suspected terrorists arrested in Delhi: राजधानी दिल्ली (Delhi) को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हुई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने सराय काले खां से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हुई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने सराय काले खां (Sarai Kale Khan) से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आतंकी, जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों दिल्ली में बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में धमाका करने की साजिश थी।

terrorist

स्पेशल सेल के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस संजीव यादव ने कहा कि एक पुष्ट सूचना के आधार पर सराय काले खां के मिलेनियम पार्क के पास पुलिस ने जाल बिछा कर सोमवार रात  10 बजे जम्मू और कश्मीर के दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा। पुलिस को इनके पास से दो सेमी-ऑटोमेटिक पिस्‍टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए संदिग्‍धों में से एक जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला जिले के डोरू गांव में रहने वाला अब्‍दुल लतीफ है। जबकि दूसरे संदिग्‍ध का नाम अशरफ खटाना है जो कुपवाड़ा के हट मुल्‍ला गांव का रहने वाला है।