newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक जवान घायल

श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं गोली लगने से CRPF का एक जवान घायल हो गया है।

जम्मू। श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं गोली लगने से एक जवान घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों को श्रीनगर के पारिंपोरा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।

encounter

आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद श्रीनगर पुलिस, सेना की 29 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों का सफाया कर दिया है। मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी लश्कर का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

इंटरनेट सेवाएं बंद

तलाशी अभियान के दौरान ही सेना के जवानों ने हिंसक प्रदर्शन और अफवाहों को रोकने के लिए इलाके में इंटरनेट सर्विसेज को बंद करा दिया। बताया जा रहा है कि इस इलाके में छिपे आतंकियों ने यहां जवानों पर भारी गोलीबारी कर भागने का प्रयास किया था। इसके बाद सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू की। इस कार्रवाई में दो घंटे चली फायरिंग के बाद दो आतंकियों को मार गिराया गया।