newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh: पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर तोड़ी बोतलें, वीडियो वायरल

Madhya Pradesh: भाजपा नेता ने इसका वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ”बरखेड़ा पठानी आझाद नगर, बीएचईएल भोपाल , यहां मज़दूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की शृंखला हैं जो की एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं।”

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता उमा भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उमा भारती  शराब की एक दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भोपाल के बीएचईएल इलाके में आजाद नगर में पूर्व केंद्रीय  शराब की दुकान में घुसकर पत्थर फेंकती नजर आ रही है। बता दें कि शराबबंदी को लेकर उमा भारती लगातार आवाज बुलंद कर रही है। इसी क्रम में उन्होंने शराब की दुकानों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। भाजपा नेता ने इसका वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ”बरखेड़ा पठानी आझाद नगर, बीएचईएल भोपाल , यहां मज़दूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की शृंखला हैं जो की एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं।”

वीडियो में देखा जा सकता है कि उमा भारती स्थानीय लोगों की शिकायत सुनने के बाद अपने गुस्से को रोक नहीं पाईं और उन्होंने एक पत्थर उठाकर शराब की दुकान के भीतर जाकर तोड़फोड़ कर दी। जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल जनवरी में शिवराज सिंह सरकार ने शराब की कीमतों में कमी कर दी थी, जबकि भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पिछले साल कहा था कि वे 15 जनवरी 2022 तक शराबबंदी करवाएंगी नहीं तो सड़कों पर उतरेंगी। लेकिन तारीख खत्म होने के ठीक दो दिन बाद शराबबंदी तो दूर शिवराज कैबिनेट ने नई शराब नीति का ऐलान कर दिया।