newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: गहलोत राज में अब मंदिर के बाद गौशाला पर चला बुलडोजर, तो भड़का हिंदू संगठन

Rajasthan: लक्ष्मणगढ़ रेंजर्स जतिन सेन ने कहा कि मैथना रूधं में स्थित वन विभाग की करीब 14 सौ बीघा जमीन में से करीब 40 बीघा जमीन पर पिछले एक दशक से गोशाला चल रही थी जिसमें 400 छोटे बड़े गोवंशों का पालन पोषण किया जा रहा था।

नई दिल्ली। राजस्थान की गहलोत सरकार एक बार फिर विवादों में घिर गई है। दरअसल बीते दिनों अलवर में एक शिव मंदिर पर ही बुलडोजर के जरिए ढहा दिया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि गहलोत राज में शिव मंदिर को जेसीबी के द्वारा मंदिर को गिराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस मंदिर को गिराया जा रहा है, वो करीब 300 साल पुराना मंदिर है। इसी बीच अलवर के मंदिरों पर बुलडोज़र चलाने के बाद अब कठुमर में गौशाला पर बुलडोजर चलाने का मामला प्रकाश में आया हैं। गौशाला को बुलडोजर से उजाड़ दिया और सैकड़ों गोवंश को बेघर कर दिया गया। इतना ही नहीं, प्रशासन ने गौवंश को रखने के लिए अभी तक कोई इंतजाम भी नहीं किए हैं। वहीं, कठूमर में पिछले एक दशक से चल रही एक मात्र गौशाला को वन विभाग ने अतिक्रमण मानते हुए बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया हिंदू संगठनों ने भी रोष व्यक्त किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि प्रदेश सरकार Cow Tax  के जरिए करोड़ों का मुनाफा कमाती है, लेकिन जब गौ-हित में कदम उठाने की आती है, तो गौशालओं को ध्वस्त कर अपनी संवेदनहीनता का परिचय देती है। बता दें कि  वन विभाग की ओर से कठुमर उपखंड मुख्यालय की एकमात्र गोशाला मैथना गाँव में स्थित हनुमान गोशाला को ध्वस्त कर 40 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई । गोशाला ध्वस्त होने से करीब 400 गोवंश बेहाल स्थिति में आ गया और भूख प्यास से व्याकुल हो गए।

लक्ष्मणगढ़ रेंजर्स जतिन सेन ने कहा कि मैथना रूधं में स्थित वन विभाग की करीब 14 सौ बीघा जमीन में से करीब 40 बीघा जमीन पर पिछले एक दशक से गोशाला चल रही थी जिसमें 400 छोटे बड़े गोवंशों का पालन पोषण किया जा रहा था। सहायक वन संरक्षक कोर्ट राजगढ़ के वर्ष 2020 के आदेश के अनुपालन में गोशाला के संचालक को दिसंबर 2021 में गोशाला की जगह खाली करने और गायों को अनयंत्र स्थानांतरित करने का नोटिस जारी किया गया। लेकिन गोशाला संचालक ने उक्त नोटिस की पालना नहीं की। उधर, गुरुवार 21अप्रेल को वन विभाग ने बुलडोज़र चला कर वन विभाग की जमीन से गोशाला से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

कठूमर उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बताया कि पिछले दिनों प्रशासन की ओर से कैंप लगाया गया था जिसमें गौशाला लकी स्थापित कर वन भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला आया था। इसको लेकर वन विभाग की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है। अब ऐसे में गौ के लिए अन्यत्र जगह की मांग की जा रही है।