newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aligarh: सपा-रालोद की रैली में फिर बेकाबू हुई भीड़! सीढ़ी टूटने से मंच पर चढ़ रहे नेता गिरे धड़ाम (वीडियो)

Aligarh: अलीगढ की संयुक्त रैली में, इस रैली को सपा और रालोद के नेता संबोधित करने वाले थे। हालांकि अखिलेश यादव नहीं पहुंचे। पर बात अगर भीड़ की करें तो भीड़ यहां पहुंची थी। इसके बाद बेकाबू भीड़ ने मंच की ओर लोग बैरीकेड को तोड़ दिया। रैली स्थल का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। अलीगढ़ के इगलास कस्बे में किसान दिवस पर राष्ट्रीय लोक दल और सपा की संयुक्त परिवर्तन रैली हुई। इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं। इस रैली में अखिलेश यादव को भी शामिल होना था लेकिन उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से वे रैली में शामिल नहीं हो पाए। हालांकि इस रैली को एक भव्य मंच तैयार किया गया था। मंच को सजाया गया लेकिन जैसा कि सपा और रालोद की हर रैली में देखने को मिलता है वहीं यहां पर भी दिखाई दिया है। दरअसल सपा की हर बड़ी रैली में बेकाबू कार्यकर्ता बैरीकेड को तोड़ देते है और मंच पर पहुंचकर तोड़-फोड़ करते हैं। सजावट उखाड़ते हैं और भगदड़ की स्थिति पैदा हो जाती है।

akhilesh yadavv

कुछ ऐसा ही हुआ अलीगढ की संयुक्त रैली में, इस रैली को सपा और रालोद के नेता संबोधित करने वाले थे। हालांकि अखिलेश यादव नहीं पहुंचे। पर बात अगर भीड़ की करें तो भीड़ यहां पहुंची थी। इसके बाद बेकाबू भीड़ ने मंच की ओर लोग बैरीकेड को तोड़ दिया। रैली स्थल का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंच पर चढ़ने के लिए बड़ी संख्या में नेता मंच की ओर बढ़ रहे हैं और इस दौरान मंच पर चढ़ने वाली सीढ़ी टूट जाती है और धड़ाम से माननीय गिर जाते हैं।

sp rrld

मंच पर चढ़ने के लिए सीढ़ी बनाई गई थी। इस सीढ़ी पर बड़ी संख्या में सपा और रालोद के नेता पहुंचकर मंच पर चढ़ने लगे। अचानक ही ये सीढ़ी टूट गई और कई नेता अगर बगल गिर गए। इसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने लोगों को बचाने और उठाने के लिए दौड़े। एक-एक कर सीढ़ी टूटने से गिरे नेताओं को वहां से निकला गया। इस पूरे घटना क्रम का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

देखिए वीडियो


आपको बता दें कि अलीगढ़ में आयोजित रैली में सभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी राज मे उत्‍तर प्रदेश की हालत खराब हो गई है। सीएम योगी और पीएम मोदी मीडिया में कह रहे हैं कि किसान खुशहाल हैं। उनकी आय दोगुनी हो गई है। जयंत ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने 2022 के लिए कहा था कि 7 साल में हम किसानों की आय दुगनी कर देंगे लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ।