newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agra: पुलिस को फोनकर शख्स ने कहा- ‘ताजमहल में बम है, जो कुछ देर बाद हो जायेगा ब्लास्ट’

Taj Mahal: इस मामले में आगरा पुलिस की तरफ से एक ट्वीट कर कहा गया है कि, “दिनांक 4.3.21 को मो.न. 8318881301 से सूचना प्राप्त हुई कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल के आसपास उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल देखा गया, जब आगरा पुलिस को एक युवक ने ताजमहल में बम होने की सूचना दी। इसकी सूचना पाते ही स्थानीय सुरक्षाबलों ने ताजमहल को पर्यटकों से खाली करा दिया। इसके अलावा पुलिस ने ताजमहल के दोनों गेट को बंद कराया और लोगों को वहां से जाने के लिए कहा। हालांकि अभी तक हुई जांच में किसी बम के मिलने की जानकारी सामने नहीं आई है। दरअसल, CISF ने सुरक्षा की नजर से ताजमहल से अचानक पर्यटकों को बाहर निकाल दिया। इसे लेकर पर्यटकों और सीआईएसएफ के जवानों के बीच नोकझोक भी देखी गई।

Taj Mahal

इस बीच किसी ने पुलिस को ताजमहल में बम होने की खबर फोन पर दी। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी तुरंत ताजमहल के बाहर पहुंच गए। ताजमहल के दोनों गेट बंद किए गए थे और बाहर पर्यटकों का मजमा लगा हुआ था। पुलिस के अधिकारियों ने सीआईएसएफ के अधिकारियों से बात की।

वहीं इस मामले में आगरा पुलिस की तरफ से एक ट्वीट कर कहा गया है कि, “दिनांक 4.3.21 को मो.न. 8318881301 से सूचना प्राप्त हुई कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा। आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीओ सदर द्वारा मय टीम के साथ ताजमहल परिसर में चैकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली जा रही है।”

पकड़ा गया फर्जी कॉल करने वाला शख्स

बता दें कि फोन करने के थोड़ी ही देर बाद फर्जी फोन करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसे फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं ताजमहल के दरवाजों को भी पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया।