newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: ‘आज वक्त बदल चुका है…’, मिशन नॉर्थ ईस्ट पर PM मोदी, अगरतला पहुंचे प्रधानमंत्री ने लोगों को दी बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन नार्थ ईस्ट की ओर है। बता दें, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय के बाद त्रिपुरा की राजधानी मेघालय पहुंच चुके हैं। त्रिपुरा से पहले प्रधानमंत्री मेघालय में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत हुए। जहां उन्होंने सूबे की जनता को करोड़ों रूपए की परियोजनाओं का सौगात दी।

नई दिल्ली। साल 2023 में पूर्वोत्तर के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। उससे पहले बीजेपी आगामी चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए अभी से ही सक्रिय हो चुकी है। यह उसी सक्रियता का नतीजा है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन नार्थ ईस्ट की ओर है। बता दें, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय के बाद अगरतला पहुंचे। त्रिपुरा से पहले प्रधानमंत्री मेघालय में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत हुए। जहां उन्होंने सूबे की जनता को करोड़ों रूपए की परियोजनाओं की सौगात दी। जो कि आगामी दिनों में सूबे की जनता के लिए हितकारी साबित होने जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री ने अगरतला में रोड किया। 4 हजार 350 करोड़ रूपए की परियोजना की सौगात भी प्रदेश की जनता को दी। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा..! 

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘ मैं अगरतला की माताओं-बहनों को पक्का घर मिलने और लखपति बनने की बधाई देता हूं। आज अगरतला की महिलाएं आत्मनिर्भर हैं। इस दौरान पीएम ने पूर्व की सरकारों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि माणिक साहा राज्य सरकार में बहुत काम हो रहा है। लोगों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं, जो कि प्रदेश की विकास को नई रफ्तार दे रहा है। पीएम ने कहा कि इससे पहले जब चुनाव होते थे, तो हिंसा मुद्दा हुआ करती थी, लेकिन अब नहीं। अब यहां के लोगों के लिए हिंसा नहीं, बल्कि विकास मुद्दा है। वर्तमान में सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है।

आधारिक संरचनाओं को संबंल बनाने की दिशा में काम कर रही है, ताकि प्रदेश के विकास को नई रफ्तार मिल सकें। इसके साथ ही मैं त्रिपुरा की जनता को स्वच्छता आंदोलन को बढ़ाने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए बधाई देता हूं। आज की तारीख में त्रिपुरा के योग सशक्त और आत्मनिर्भर हो चुके हैं। आज यहां के युवा डॉक्टर इंजीनियर बनने की राह पकड़ चुके हैं, जिससे परोक्ष रूप से प्रदेश के विकास को नई रफ्तार भी मिलेगी।

इस दौरान प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के आठ साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों से भी जनसभा से वाकिफ कराया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 8 साल में प्रदेश में आठ नेशनल हाईवे निर्मित किए गए हैं। सड़कविहिन मार्गों को सड़कों से जोड़ा गया है, ताकि प्रदेश का विकास तीव्र हो सके। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 सालों में कई स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। इकलौते त्रिपुरा में एक हजार से अधिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। जहां कई मरीजों का उपचार किया जाता है। बता दें, पीएम मोदी इस दौरान पूर्वोत्तर की वेशभूषा में दिखे। संबोधन के दौरान उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए मुद्दों के कई बड़े मायने निकाले जा रहे है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में चुनाव के लिहाज से पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा की ओर से क्या कुछ कदम उठाया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।