newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Up Assembly Election 6th phase: यूपी में छठे चरण की वोटिंग खत्म, 55.79 प्रतिशत हुआ मतदान

Up Assembly Election: यूपी में गुरुवार को छठे दौर की वोटिंग खत्म हो गई है। छठे फेज में पूर्वांचल के 10 जिलों की 57 सीटों पर 55.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे पहले प्रदेश में चुनाव आयोग 5 दौर की वोटिंग करा चुका है।

लखनऊ। यूपी में गुरुवार को छठे दौर की वोटिंग खत्म हो गई है। छठे फेज में पूर्वांचल के 10 जिलों की 57 सीटों पर 55.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे पहले प्रदेश में चुनाव आयोग 5 दौर की वोटिंग करा चुका है। इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में 2017 की अपेक्षा 3.45 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है। मुख्यमंत्री योगी खुद गोरखपुर शहर सीट से इस बार चुनाव मैदान में हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में दोपहर 3 बजे तक 46.70% मतदान हुआ।

-यूपी के 10 जिलों की 57 सीटों पर सुबह 11 बजे तक औसतन 22 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। पिछली बार पूरे दिन में औसत वोटिंग 56.52 फीसदी हुई थी।

-गोरखपुर जिले में 21.73, कुशीनगर में 23.23, अंबेडकरनगर में 23.15, बलिया में 21.85, बलरामपुर में 18.81, बस्ती जिले में 23.31, देवरिया जिले में 19.64, महराजगंज में 21.22, संत कबीरनगर जिले में 20.74 और सिद्धार्थनगर में 23.48 फीसदी वोटिंग सुबह 11 बजे तक हुई है।

-उत्तर प्रदेश के छठे दौर के चुनाव में सुबह 9 बजे तक औसत 8.69 फीसदी मतदान हुआ। अब तक अम्बेडकरनगर में 9.54 फीसदी, बलिया में 7.59 फीसदी, बलरामपुर में 8.10 फीसदी, बस्ती में 9.83 फीसदी, देवरिया में 8.44 फीसदी, गोरखपुर में 8.92 फीसदी, कुशीनगर में 9.69 फीसदी, महराजगंज में 8.90 फीसदी संत कबीर नगर में 6.76 फीसदी और सिद्धार्थनगर जिले में 8.24 फीसदी वोटिंग हुई है।

-यूपी की 57 सीटों पर छठे दौर में वोटिंग जारी है। कई जगह वोटरों की लंबी कतारें लगी हैं। फिलहाल किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

-बलिया में सदर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर बुधवार रात अराजक तत्वों ने हमला किया। ईंट-पत्थर फेंकने से वाहन क्षतिग्रस्त होने की खबर है। दयाशंकर सिंह ने इस हमले के पीछे सपा प्रत्याशी नारद राय को जिम्मेदार ठहराया है।

-सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह ही पोलिंग स्टेशन जाकर मतदान किया।

yogi voting

-पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के लोगों से वोटिंग के छठे दौर में बड़ी तादाद में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर यूपी में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए अपील की।

-यूपी के 10 जिलों की 57 सीटों पर आज वोटिंंग हो रही है। यूपी में विधानसभा चुनाव की ये छठे दौर की वोटिंग है।

-सीएम योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सदर सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है।

-योगी सरकार के 7 मंत्रियों की किस्मत भी आज दांव पर है।

-इस चरण में 2.14 करोड़ से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

-इस दौर में कुल 676 उम्मीदवार हैं। इनमें 66 महिलाएं हैं।

-वोटिंग के लिए 25326 पोलिंग बूथ और 13936 स्टेशन बनाए गए हैं।

-साल 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 56.52 प्रतिशत वोट पड़े थे।

-छठे चरण की 57 सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

-यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से अब तक पांच दौर में 292 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।