newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: यूपी ने बनाया एक दिन में कोरोना टेस्टिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Uttar Pradesh: सीएम योगी के टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट के मूल मंत्र पर आगे बढ़ रहे यूपी में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 95.1% को पार कर गई है। प्रतिदिन आने वाले कोविड के नए मामलों में गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड संक्रमण के कुल 3,371 केस आए है, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 10,540 रहा।

लखनऊ। योगी के ट्रिपल टी माडल के दम से यूपी में कोरोना बेदम नजर आ रहा है। शहर से गांव तक कोरोना की चौतरफा घेरेबंदी कर चुकी योगी सरकार ने 24 घंटे में 3 लाख 58 हजार 273 टेस्ट कर देश में कोविड टेस्टिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। प्रदेश में कोरोना के नए मामलों की दर घट कर 1 फीसदी पर सिमट गई है, जबकि रिकवरी रेट 95.1% के आंकड़े को पार कर गया है। 26 दिन के भीतर कोरोना एक्टिव मामलों में 80 फीसदी की कमी लाने वाला यूपी देश का पहला राज्य बन गया है।

yOGI aDITYANATH aLIGARH

मौजूदा समय में यूपी में कुल 62,271 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। गत 30 अप्रैल के पीक के मुकाबले 26 दिन के भीतर मरीजों की संख्या मात्र 20 फीसदी रह गई है। जो कि एक रिकॉर्ड है। सीएम योगी के टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट के मूल मंत्र पर आगे बढ़ रहे यूपी में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 95.1% को पार कर गई है। प्रतिदिन आने वाले कोविड के नए मामलों में गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड संक्रमण के कुल 3,371 केस आए है, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 10,540 रहा।

CM Yogi Adityanath

कोविड टेस्टिंग में हर रोज नया रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। 24 घंटे में 3 लाख 58 हजार 273 टेस्ट कोविड टेस्ट कर राज्य सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है। एक दिन में इतने टेस्ट, करने वाला यूपी एकमात्र राज्य है। इसमें 1 लाख 48 हजार सैंपल अलग-अलग जिलों से आरटीपीसीआर के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर मात्र 1 फीसदी रह गई है।

yogi adityanath

योगी सरकार ने 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया है। मंगलवार को इस वर्ग के 1,47,048 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 13,61,550 लोगों को टीका कवर दिया जा चुका है। दूसरे राज्यों में वैक्सीनेशन संकट के बीच योगी सरकार एक जून से सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करने जा रही है। सीएम योगी ने न्यायिक सेवा के लोगों, मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा शिक्षकों व कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए 2-2 केंद्र सभी जिलों में बनाने के निर्देश दिए हैं। ताकि शिक्षकों कर्मचारियों का टीकाकरण जल्द कराया जा सके।