newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: यूपी चुनाव में BJP का बजेगा डंका, सर्वे के मुताबिक विपक्षी दलों को मिलेगी पटकनी

UP Elections 2022: बात करें कांग्रेस की, तो उसकी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भले ही यूपी में जोर लगा रही हों, लेकिन विधानसभा चुनावों में पार्टी की दुर्दशा खत्म नहीं होने वाली।

नई दिल्ली। यूपी में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सारी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं। बीजेपी विरोधी कुछ दल भी एकजुट हो रहे हैं, लेकिन बीजेपी इन सभी दलों को चुनाव में पटकनी देने जा रही है। एक सर्वे के आंकड़ों से यह नतीजा सामने आया है। विदेशी सर्वे एजेंसी Wee Preside ने यूपी के विधानसभा चुनाव के लिए ये स्वतंत्र सर्वे किया है। तो चलिए बताते हैं आपको कि इस साल 14 जून से 10 जुलाई तक यूपी के सभी जिलों में किए गए इस सर्वे के नतीजे किस तरह बीजेपी को बाकी पार्टियों से आगे बता रहे हैं। एजेंसी के सर्वे के मुताबिक बीजेपी 250 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लेगी। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 37 फीसदी वोट मिलने जा रहे हैं। बात करें मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की, तो सर्वे के मुताबिक 29 फीसदी वोट शेयर के साथ वह करीब 100 सीटें जीतेगी। एजेंसी के मुताबिक बीएसपी को 20 फीसदी वोट तो मिलेंगे, लेकिन उसे 50 से भी कम सीटें मिलने का अनुमान है।

बात करें कांग्रेस की, तो उसकी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भले ही यूपी में जोर लगा रही हों, लेकिन विधानसभा चुनावों में पार्टी की दुर्दशा खत्म नहीं होने वाली। सर्वे के अनुसार कांग्रेस को सिर्फ पांच फीसदी वोट मिलेंगे और उसकी सीटों का आंकड़ा पिछली बार की तरह 10 से कम रहने वाला है। सर्वे के अनुसार अन्य को चार फीसदी वोट हासिल होने की उम्मीद है।

yogi akhilesh maya sonia

बता दें कि 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 312 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि बीजेपी हर हाल में 350 सीटें जीतेगी। पिछली बार समाजवादी पार्टी को 47 और बीएसपी को 19 सीटें मिली थी। जबकि, कांग्रेस के खाते में सात सीटें ही आई थीं। अभी चुनाव होने में करीब सात महीने का वक्त है। ऐसे में बीजेपी के पक्ष में वोटों का प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है।