newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: कोरोना के मामलों को देखते हुए यूपी में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

UP Lockdown: दरअसल इससे पहले 15 मई को राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 24 मई तक लागू रहेगा।

लखनऊ। देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते हालात बिगड़े हुए हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश में जहां बीते दिन लॉकडाउन को 24 मई तक के लिए बढ़ाया गया था, वहीं अब लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए लागू कर दिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालात पर समीक्षा करने के बाद राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अब यूपी में 31 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। दरअसल यूपी में 24 मई को लॉकडाउन समाप्त हो रहा था। 15 मई को राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 24 मई तक लागू रहेगा। इस दौरान भी पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रही और आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रही। वहीं इन्ही पाबंदियों को अब 31 मई तक के लिए लागू किया गया है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा।

UP Lockdown

लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सीएम योगी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ राज्य सरकार ने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। जिसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि, संक्रमण की चेन तोड़ने में कोरोना कर्फ्यू से उम्मीद के मुताबिक सहायता मिल रही है। इस कदम में हमें प्रदेशवासियों की तरफ से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। सीएम योगी ने कहा कि ऐसे में, वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी।

वहीं मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए। सैफई की हवाई पट्टी पर पहली बार किसी ‘गैरसपाई’ हेलीकॉप्टर उतरा। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक दूसरी लहर खत्म होने की उम्मीद है और तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रदेश में तैयारी तेज हैं। कहा कि थर्ड लहर आने से पहले हमारा प्रयास है की प्रदेश में 10 वर्ष से कम उम्र के जिनके बच्चे हैं, उनके माता-पिता को वैक्सीन से आच्छादित करने का कार्य कर सकें। इस तरह तीसरी लहर से पहले हर परिवार को एक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने का कार्य किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री योगी आज यहां सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए। सैफई की हवाई पट्टी पर पहली बार किसी ‘गैरसपाई’ हेलीकॉप्टर उतरा। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक दूसरी लहर खत्म होने की उम्मीद है और तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रदेश में तैयारी तेज हैं। कहा कि थर्ड लहर आने से पहले हमारा प्रयास है की प्रदेश में 10 वर्ष से कम उम्र के जिनके बच्चे हैं, उनके माता-पिता को वैक्सीन से आच्छादित करने का कार्य कर सकें। इस तरह तीसरी लहर से पहले हर परिवार को एक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने का कार्य किया जा सकेगा।

CM Yogi Safai

उन्होंने कहा कि आप सबसे अपील है कि हम प्रत्येक नागरिक को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही, लोगों को जागरूक करें कि वैक्सीन एक सुरक्षा कवच है। वैक्सीन लगवाने से परहेज न करें। हमें विश्वास है कि इस माह के अंत तक कोविड की दूसरी लहर को पूरी तरह नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल हो जाएंगे। तीसरी लहर को लेकर अभी से हमारी पूरी तैयारी है, उसको भी सफतलापूर्वक आगे बढ़ाएंगे। जिलों में दौरे करके चिकित्सा व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा रही हैं।