newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: मोदी सरकार के प्रयासों का दिखा असर, पिछले 7 सालों में स्वदेश लाई गई 67 मूर्तियां

UP: 100 साल पहले भारत के वाराणसी से चुराई गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा वापिस अपने स्थान पर स्थापित की जाएगी। 11 नवबंर यानी बीते दिन से यह मूर्ति चार दिवसीय शोभा यात्रा पर निकाली जा चुकी है।

नई दिल्ली। 100 साल पहले भारत के वाराणसी से चुराई गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा वापिस अपने स्थान पर स्थापित की जाएगी। 11 नवबंर यानी बीते दिन से यह मूर्ति चार दिवसीय शोभा यात्रा पर निकाली जा चुकी है। इस दौरान यह प्रतिमा यूपी के विभिन्न स्थानों पर होते हुए 14 नवंबर को अयोध्या पहुंचेगी, जिसके बाद 15 नवंबर को यह प्रतिमा काशी विश्वनाथ मंदिर में वापिस स्थापित की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा इस प्रतिमा को पुनर्स्थापित किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह भी पीएम मोदी की कोशिशों का ही असर है कि एक और भारतीय प्रतिमा स्वदेश लाई गई है। बता दें कि गोपाष्टमी के मौके पर यूपी सरकार को यह प्रतिमा सौंप दी गई थी। जिसके बाद 15 नवंबर यानी देवउठान एकादशी के दिन इस मूर्ति को दोबारा स्थापित करने का फैसला लिया गया है।

vara

7 साल में 67 मूर्तियां लाई गई वापिस

बता दें कि केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले 1947 से 2014 तक सिर्फ 13 भारतीय मूर्तियां को विदेश से स्वदेश वापस लाया गया था। वहीं पिछले 7 सालों के दौरान 67 मूर्तियों को वापस भारत लाया गया है। फिलहाल अमेरिका में भी 157 पुरानी मूर्तियां और अन्य चीजें हैं, जिनकी पहचान करके उन्हे वापिस भारत लाया जा रहा है। आज मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को भव्य तरह से यूपी भेजा गया है।”

इसके साथ किशन रेड्डी ने आगे कहा कि “केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद देश के कई साधु-संतों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात करके ये मांग की थी कि देशभर के कई मंदिरों से बहुत पुरानी और महत्वपूर्ण मूर्तियां चोरी होकर विदेशों में चली गयी थीं उनको वापस लाने के लिए प्रयास किया जाए। प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्रालय और सांस्कृतिक मंत्रालय और पुरातत्व विभाग को इसके बारे में निर्देशित किया।”

PM Narendra Modi

उसके बाद से जब भी किसी मूर्ति या कोई एंटीक सामान के बारे में पता लगता है तो विदेश मंत्रालय उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करता है फिर उसे सांस्कृतिक मंत्रालय के साथ साझा किया जाता है।

मन की बात कार्यक्रम में दी जानकारी

गौरतलब हैं कि पीएम मोदी ने 29 नवंबर 2020 को अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान देश के लोगों को मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा कनाडा में मिलने की जानकारी दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हर एक भारतीय को यह जानकर गर्व होगा कि मां अन्नपूर्णा की सदियों पुरानी प्रतिमा कनाडा से भारत वापस लाई जा रही है। यह प्रतिमा करीब 107 साल पहले वाराणसी के एक मंदिर से चोरी हुई थी।