newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: आज दोपहर बाद योगी सरकार के मंत्रियों की क्लास लेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, जानिए क्या देंगे होमवर्क

UP: रविवार को जेपी नड्डा आगरा पहुंचेंगे। जहां वह जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, बीजेपी की क्षेत्रीय टीम और क्षेत्रीय मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह क्षेत्र के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों से भी बातचीत कर यूपी चुनावों के लिए रणनीति का खाका खींचेंगे।

नई दिल्ली। यूपी में आज और कल का दिन बीजेपी के लिहाज से अहम रहने वाला है। 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों का जायजा लेने एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजधानी लखनऊ आ रहे हैं। यहां उनके कई कार्यक्रम हैं, लेकिन सबसे अहम प्रोग्राम योगी सरकार के मंत्रियों की क्लास होगी। इस क्लास में नड्डा इन मंत्रियों को चुनाव की परीक्षा पास करने के लिए होमवर्क देने जा रहे हैं। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा सुबह 11 बजे से लेकर कल यानी रविवार सुबह तक लखनऊ में रहेंगे। आज दोपहर साढ़े 3 बजे से बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में योगी सरकार के मंत्रियों के साथ वह बैठक करेंगे। इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। शाम 4 बजे तक एक घंटे नड्डा की ये क्लास चलेगी। इसमें वह मंत्रियों और पदाधिकारियों को चुनावी इम्तिहान पास करने के लिए टास्क सौंपेंगे।

इससे पहले सवा 1 बजे वह पार्टी दफ्तर में सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों के साथ भी बैठक करेंगे। मंत्रियों, पदाधिकारियों और प्रभारियों को अलग-अलग टास्क दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार मंत्रियों का टास्क काफी अहम होगा। उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार दौरे और वहां की जनता से संवाद बढ़ाने के लिए कहा जाएगा। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी दौरे करेंगे। जबकि, प्रभारी अपने यहां बूथ के मैनेजमेंट के अलावा प्रचार का जिम्मा संभालेंगे।

लखनऊ पहुंचने के तुरंत बाद जेपी नड्डा सीधे गोमतीनगर में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जाएंगे। वहां वह नए चुने गए ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे।

JP Nadda

रविवार को जेपी नड्डा आगरा पहुंचेंगे। जहां वह जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, बीजेपी की क्षेत्रीय टीम और क्षेत्रीय मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह क्षेत्र के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों से भी बातचीत कर यूपी चुनावों के लिए रणनीति का खाका खींचेंगे। पश्चिमी यूपी में भारतीय किसान यूनियन के कृषि कानून विरोध को देखते हुए आगरा में नड्डा की रणनीति बनाने की बैठक काफी अहम मानी जा रही है।