newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: यूपी के 10 जिलों में बदल गया है अब नाइट कर्फ्यू का टाइम, जानिए यहां

UP Night Curfew: गौरतलब है कि जिन शहरों में नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग बढ़ाई गई है, उनमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गोरखपुर, झांसी, बरेली और बलिया शामिल हैं।

लखनऊ। देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बता दें कि, यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा दिये गये थे लेकिन अब उनकी टाइमिंग में बदलाव कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि जिन शहरों में नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग बढ़ाई गई है, उनमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गोरखपुर, झांसी, बरेली और बलिया शामिल हैं। इन शहरों में अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगेगा। साफ है कि कोरोना महामारी के विकराल रूप के चलते इसके समय को बढ़ा दिया गया है। इसकी जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दी। वहीं यूपी में कोरोना के असर के चलते अब बोर्ड परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। बता दें कि इस वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड (UP Board Exam Postponed) ने भी परीक्षाएं टाल दी हैं।

corona Virus

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित कर दी है। यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी 15 मई तक स्थगित कर दी गई हैं। दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में फैसला लिया गया है।

बता दें कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 8 मई से शुरू होनी थीं। 10वीं की परीक्षा 12 दिनों में खत्म होकर 25 मई को समाप्त होनी थी जबकि 12वीं की परीक्षा 15 दिनों में खत्म होकर 28 मई को समाप्त होनी थी। लेकिन अब बोर्ड हालात की समीक्षा करने के बाद ही नया टाइम टेबल जारी करेगा।

CBSE Exam

इससे पहले सीबीएसई, छत्‍तीसगढ़ बोर्ड, पंजाब बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड और एमपी बोर्ड भी कोरोना के कारण बोर्ड एग्जाम्स पोस्टपोन कर चुके हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये बड़ा आदेश दिया है।