newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: नीतीश मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराजगी की खबरों के बीच उपेंद्र कुशवाहा का ये ट्वीट चर्चा में

Bihar: आगामी दिनों उपेंद्र को मंत्री नहीं बनाने का मामला तूल पकड़ सकता है, क्योंकि बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद उन्होंने एक नहीं, बल्कि चार ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर कह सकते हैं कि नीतीश को बड़ी ‘कथित’ रूप से बडी नसीहत दे दी है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि आने वाले दिनों में वे बिहार की राजनीति में बगावत का अध्याय लिख सकते हैं। आइए, आपको उपेंद्र कुशवाहा को ट्वीट दिखाते हैं।

नई दिल्ली। जरा ध्यान दीजिएगा….यह बगावत नहीं तो और क्या है कि जब नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 8वीं बार शपथ ली थी, तो यही उपेंद्र कुशवाहा थे, जिन्होंने ट्वीट कर सुशासन बाबू को बधाई दी थी। जिन्होंने ट्वीट कर जहां बीजेपी को निशाने पर लिया, तो वहीं नीतीश कुमार के नाम तारीफ में कसीदे भी पढ़े थे। लेकिन, आज जब नीतीश सरकार की पूरी टीम बनकर तैयार हो चुकी है, तो ये वही कुशवाहा हैं, जिनके सुर अब बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि वे आगामी दिनों में नीतीश के खिलाफ मोर्चा भी खोल सकते हैं। ऐसा क्यों कहा जा रहा है। आइए, जरा हम आपको सब कुछ विस्तार से बताते हैं। दरअसल, बिहार मंत्रिमंडल का आज विस्तार हुआ है। मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान वही हुआ, जिसके कयास लगाए जा रहे थे। जेडीयू की तुलना में राजद का दबदबा ज्यादा दिखा। राजद के 16 नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी गई, तो वहीं जेडीयू के 11 नेताओं को मंत्री बनाया गया है।

इसके अलावा कांग्रेस के दो और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और वाम दल के एक-एक नेता को मंत्री बनाया गया है। कुल मिलाकर बिहार कैबिनेट में 31 नेताओं को मंत्री पद का ताज पहनाया गया है, लेकिन इस बीच उपेंद्र कुशवाहा को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है, क्योंकि उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है। बता दें कि बिहार में फिर से महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उपेंद्र कुशवाहा को उम्मीद थी कि उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वहीं, कुशवाहा नीतीश के खासमखास माने जाते हैं। ध्यान रहे कि उन्होंने अपनी पार्टी रालोसपा का जेडीयू में विलय करा लिया था, जिसके बाद नीतीश कुमार ने उन्हें सम्मानित करते हुए संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष भी बनाया था, लेकिन अब माना जा रहा है कि आगामी दिनों में उपेंद्र को मंत्री नहीं बनाने का मामला तूल पकड़ सकता है, क्योंकि बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद उन्होंने एक नहीं, बल्कि चार ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर कह सकते हैं कि नीतीश को ‘कथित’ रूप से बडी नसीहत दे दी है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि आने वाले दिनों में वे बिहार की राजनीति में बगावत का अध्याय लिख सकते हैं। आइए, आपको उपेंद्र कुशवाहा का ट्वीट दिखाते हैं।

 यहां देखिए उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र  कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कि,   ‘बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी माननीयों को हार्दिक बधाई। कामना है कि सरकार में शामिल सभी मंत्री बेहतर आपसी समन्वय के साथ श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व को पूरी ताकत देंगे।’ आगे उन्होंने लिखा, ‘साथ ही बिहार में पूर्ण अमन-चैन को बनाए रखते हुए विकास को नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगे। ख्याल रहे, सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश के लोगों की नजर है हमारे ऊपर।’

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वर्तमान में वे राजधानी पटना से बाहर हैं। हालांकि, मीडिया द्वारा उनसे संपर्क साधने की कोशिश कर जदयू से उनकी नाराजगी के संदर्भ में सवाल किए गए थे, लेकिन उन्होंने नीतीश कुमार या जदयू के किसी भी नेता से अपनी नाराजगी के संदर्भ में कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। बहरहाल, अब आगामी दिनों उपेंद्र कुशवाहा का अगला कदम क्या रहता है। इस पर सभी  की निगाहें टिकी रहेंगी।

 बीजेपी से क्यों अलहदा हुए नीतीश?

उधर,  आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने बीते दिनों बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़कर राजद समेत अन्य दलों संग अपनी सरकार बना ली थी, जिसके बाद बीजेपी उनपर हमलावर हो चुकी थी, लेकिन नीतीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान बीजेपी से अलग होने पर कहा कि बिहार चुनाव के दौरान ही बीजेपी द्वारा लोजपा को मोहरा बनाकर जेडीयू को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए हमने बीजेपी से अलग होने का फैसला किया है। बहरहाल, अब इन सब परिस्थितियों के बीच बिहार की राजनीति क्या कुछ रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम