newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने पर PM Modi ने दी जो बाइडेन को बधाई, भारतवंशी कमला हैरिस को लेकर कही ये बात

US Presidential Election: पीएम मोदी(PM Modi) ने अमेरिका(America) की उप राष्ट्रपति चुनी गईं भारतवंशी कमला हैरिस को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘हार्दिक बधाई कमला हैरिस! आपकी जीत सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए बहुत गर्व की बात है।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बधाई संदेश में अमेरिका और भारत के बीच आने वाले समय में और अच्छे संबंधों की उम्मीद जताई है। बता दें कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति के साथ कार्य करते हुए भारत-अमेरिका के संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों को लेकर जाने की पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है। इसके अलावा पीएम मोदी ने भारतवंशी कमला हैरिस (Kamala Harris) को अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुने जाने पर शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं देते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘आपकी शानदार जीत पर बधाई जो बाइडेन! उप राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते हुए भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य रहा। मैं भारत और अमेरिका के संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।’

pm congratulate

वहीं पीएम मोदी ने अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुनी गईं भारतवंशी कमला हैरिस को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘हार्दिक बधाई कमला हैरिस! आपकी जीत सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए बहुत गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे।’

वहीं चुनाव में सफलता पाने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि, “लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करना होता है, बलिदान देना होता है, लेकिन उसमें आनंद और प्रगति होती है क्योंकि हमारे पास बेहतर भविष्य बनाने की शक्ति है।”