newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

War On Terror: पश्चिमी यूपी में अब सिर नहीं उठा सकेंगे आतंकी, योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

कई बार नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA और दिल्ली पुलिस भी पश्चिमी यूपी से आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे में काफी दिनों से योगी सरकार यहां एटीएस का सेंटर बनाने के बारे में सोच रही थी। फिलहाल लखनऊ समेत यूपी के 17 जिलों में एटीएस के सेंटर हैं।

लखनऊ। यूपी पुलिस का एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ATS अब पश्चिमी यूपी के किसी भी हिस्से में सिर उठाने की कोशिश करने वाले आतंकवाद को कुचलने के लिए पूरी तरह तैयार होने जा रहा है। स्क्वॉड को सहारनपुर के देवबंद में सेंटर बनाने के लिए जमीन दी गई है। यहां जल्द ही सारी व्यवस्था की जा रही है। सेंटर बन जाने के बाद एटीएस की टुकड़ी यहां तैनात की जाएगी। जो इस पूरे इलाके में किसी भी आतंकी गतिविधि या आतंकियों की मौजूदगी होने पर तुरंत एक्शन ले सकेगी। इस सेंटर को खोलने का एलान कुछ महीने पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था।

Darul_Uloom_Deoband

बता दें कि पिछले साल आतंकवादियों से रिश्ते रखने वाले तमाम आरोपी देवबंद से गिरफ्तार हुए थे। इन सभी को यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स STF और जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कई बार नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA और दिल्ली पुलिस भी पश्चिमी यूपी से आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे में काफी दिनों से योगी सरकार यहां एटीएस का सेंटर बनाने के बारे में सोच रही थी। फिलहाल लखनऊ समेत यूपी के 17 जिलों में एटीएस के सेंटर हैं। एटीएस के आईजी गजेंद्र गोस्वामी ने मीडिया को बताया कि सेंटर के बनने से यूपी की पश्चिमी सीमा से लगे दूसरे राज्यों के इलाकों में भी ऑपरेशन चलाया जा सकेगा।

देवबंद अपने इस्लामी केंद्र के लिए मशहूर है। यहां देश के दूरदराज हिस्सों के अलावा विदेश से भी छात्र इस्लाम की शिक्षा लेने आते हैं। कई बार यहां के छात्रों का आतंकियों और उनके हैंडलर्स से रिश्ता होने की बात सामने आई है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी। अब एटीएस सेंटर बन जाने से यहां आतंक के आकाओं के लिए घुसपैठ करना आसान नहीं रह जाएगा। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर केंद्र और दिल्ली में किसी आतंकी घटना में भी यूपीएटीएस के जवान मदद के लिए जल्दी पहुंच सकेंगे।