newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Decision: सूखा प्रभावित यूपी के 62 जिलों में किसानों को CM योगी ने दी बड़ी राहत, लगान और बिजली बिल की वसूली रोकी, एक हफ्ते में मांगी सर्वे रिपोर्ट

योगी ने निर्देश दिया है कि यूपी के सभी 75 जिलों के लिए टीमें बनाई जाएं। ये टीमें स्थानीय डीएम के तहत काम करेंगी और एक हफ्ते में सूखा प्रभावित इलाकों के बारे में शासन को रिपोर्ट भेजेंगी। इस काम में लापरवाही या देरी बरतने पर संबंधित जिला मजिस्ट्रेट पर सरकार कार्रवाई करेगी।

लखनऊ। यूपी के कई जिलों में बाढ़ से हालात खराब हैं। वहीं, कई जिलों में कम बारिश होने से सूखे की नौबत है। ऐसे जिलों में सूखे से किसानों की हालत खराब हो सकती है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला किया है। योगी ने निर्देश दिया है कि यूपी के सभी 75 जिलों के लिए टीमें बनाई जाएं। ये टीमें स्थानीय डीएम के तहत काम करेंगी और एक हफ्ते में सूखा प्रभावित इलाकों के बारे में शासन को रिपोर्ट भेजेंगी। इस काम में लापरवाही या देरी बरतने पर संबंधित जिला मजिस्ट्रेट पर सरकार कार्रवाई करेगी।

draught

बता दें कि यूपी के 62 जिलों में अब तक औसत से कम बारिश हुई है। इस वजह से यहां फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है। किसान परेशान हैं। किसानों की तरफ से सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग काफी समय से की जा रही थी। सीएम योगी ने किसानों की गुहार को ध्यान में रखते हुए सभी 62 सूखा प्रभावित जिलों में लगान वसूली को भी फिलहाल स्थगित रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सिंचाई के लिए जो ट्यूबवेल लगे हैं, उनके बिजली बिलों की वसूली भी अभी नहीं होगी। इन ट्यूबवेल के कनेक्शन काटने पर भी रोक लगाई गई है।

CM yogi

सीएम योगी ने एक बैठक में किसानों को दलहन, तिलहन और सब्जी के बीज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। बिजली विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए। ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।