newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी के कुशीनगर में कुआं पूजन के दौरान हादसा, बच्चों और महिलाओं समेत 13 की मौत

इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। कुशीनगर के डीएम एस. राजलिंगम के मुताबिक प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे के तौर पर फिलहाल 4-4 लाख रुपए मंजूर किए हैं। मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराकर उनके शवों को आज घरवालों को सौंप दिया जाएगा।

कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर में बुधवार रात को एक गांव में उस वक्त शादी की खुशियां चीख-पुकार और मातम में बदल गईं, जब यहां कुएं में गिरने से बच्चियों और महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा नेबुआ नौरंगिया में हुआ। यहां एक घर में शादी थी और महिलाएं बच्चों के साथ कुआं पूजन की रस्म के लिए पहुंची थीं। कुएं की जगत और उसपर लगी जाली काफी पुरानी थी। रात के 9 बजे थे और अंधेरा होने की वजह से वहां दिखाई भी कम दे रहा था। महिलाएं जगत पर झुककर पूजा करने लगीं और जाली पर बच्चे चढ़ गए। इससे जगत और जाली अचानक टूट गई और सभी लोग कुएं में गिर गए।

kushinagar well collapse 1

जाली और जगत के टूटने से सारे लोगों के कुएं में गिरने से हाहाकार मच गया। पुलिस को इत्तला मिली, तो बचाव का काम शुरू हुआ। फिर भी उस वक्त तक 11 बच्चों समेत 13 लोगों की जान जा चुकी थी। हादसे के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। कुशीनगर के डीएम एस. राजलिंगम के मुताबिक प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे के तौर पर फिलहाल 4-4 लाख रुपए मंजूर किए हैं। मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराकर उनके शवों को आज घरवालों को सौंप दिया जाएगा।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुआं पूजन के दौरान हुई मौतों पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने घटना की जानकारी मिलते ही अफसरों को मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव और राहत का काम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों का इलाज मुफ्त कराने की बात भी कही। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है।