newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गोरखपुर के दो सिपाहियों का वर्दी में ‘चुलबुल पांडे’ स्टाइल डांस हो रहा वायरल

लॉकडाउन  में टिकटॉक का चलन तेजी से बढ़ा तो गोला थाने में तैनात दो सिपाहियों ने भी वर्दी में डांस करते हुए टिकटॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

नई दिल्ली। लॉकडाउन  में टिकटॉक का चलन तेजी से बढ़ा तो गोला थाने में तैनात दो सिपाहियों ने भी वर्दी में डांस करते हुए टिकटॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने पर एसएसपी डा. सुनील गुप्ता ने उन्हें लाइन हाजिर कर विभागीय जांच का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने किसी जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के दौरान वहीं पर साथ में डांस करते हुए वीडियो बनाए हैं।

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर सिपाहियों के टिकटॉक का वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें वर्दी पहनकर सिपाही भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि सिपाहियों को टिक टॉक पर ठुमका लगाना मंहगा पड़ा है, क्योंकि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिपाही प्रदीप कुमार और आरक्षी विवेक कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर किया गया है। साथ विभागीय कार्रवाई भी कराई जा रही है।

वर्दी पहन कर डांस या कोई वीडियो नहीं बना सकते हैं। हाल यह है कि उन्होंने वीडियो जब वीडियो स्थानीय लोगों से होते हुए थाने पर पहुंची तो सजा के तौर पर दोनों सिपाहियों की एक सप्ताह तक पहरा ड्यूटी भी लगाई गई थी। सबसे पहले तो एसपी साउथ विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि अगर वर्दी में उन्होंने वीडियो बनाया है तो वह नियम विरुद्ध है और उन पर कार्रवाई होगी।

कुछ देर बाद कुछ लोगों ने उन्हें वीडियो भी भेज दिया वीडियो देखने के बाद एसपी साउथ ने एसएसपी डा. सुनील गुप्ता को जानकारी दी जिसके बाद एसएसपी ने दोनों पर कार्रवाई कर दी है। फिलहाल पुलिस वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी है।