newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand Board 10th-12th Result : उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, टॉपर्स के नाम और रिजल्ट के लिए यहां देखें

Uttarakhand Board 10th-12th Result : 10वीं कक्षा का परिणाम 89.14 प्रतिशत रहा जबकि 12वी कक्षा में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। 12वीं में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा।

नई दिल्ली। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया। 12वीं कक्षा की परीक्षा में  अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया और हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टाप किया। रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा और ऋषिकेश के हरीश चंद्र ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं 10वीं परीक्षा में गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 500 में 500 अंकों के साथ बाजी मारी। दूसरे नंबर पर शिवम मलेथा ने 500 में 498 अंक हासिल किए। आयुष ने 500 में 495 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट रिलीज बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

इंटरमीडिएट के टॉपर रहे पीयूष कोहलिया और कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। वहीं दूसरे स्थान पर रहे अंशुल नेगी ने 500 में से 485 अंक प्राप्त किए जबकि तीसरे स्थान पर रहे हरीश चंद्र ने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए। उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने प्रेस कांफ्रेंस में नतीजों का ऐलान किया। उत्तराखंड बोर्ड की10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलीं वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा 27 फरवरी को शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न हो गई।

10वीं कक्षा का परिणाम 89.14 प्रतिशत रहा जबकि 12वी कक्षा में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। 12वीं में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा। जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हैं वो कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के आवेदन फॉर्म कुछ दिनों में बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। रिजल्ट को फोन पर एसएमएस के जरिए भी देखा जा सकता है। इसके लिए फोन के मैसेज सेक्शन में जाकर UK10 या UK12 लिखकर स्पेस देना होगा और रोल नंबर टाइप करना होगा। अब 5676750 पर इस मैसेज को सेंड करना होगा। कुछ समय बाद आपके फोन पर रिजल्ट आ जाएगा।