newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी भी जाएंगी जेल?, करीब 17 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप, ED ने किया तलब

जैन को गिरफ्तार करने से पहले ईडी ने उनके और करीबियों पूनम जैन, नवीन जैन, सिद्धार्थ जैन, जीएस मथारू, अंकुश जैन, योगेश और वैभव जैन के ठिकानों पर छापे मारे थे। इन छापों में 2.85 करोड़ की रकम और 133 सोने के सिक्के मिलने का दावा जांच एजेंसी ने किया था।

नई दिल्ली। शेल यानी फर्जी कंपनियां बनाकर करीब 17 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ED जेल भेज चुका है। अब सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम को जांच एजेंसी ने अगले हफ्ते पूछताछ के लिए तलब किया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सत्येंद्र जैन के बाद उनकी पत्नी भी जेल जाएंगी? बता दें कि सत्येंद्र जैन जेल में होने के बावजूद अभी अरविंद केजरीवाल की सरकार में मंत्री हैं। उन्हें मंत्री पद से हटाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी भी दी गई थी, लेकिन कोर्ट ने ये कहते हुए अर्जी को खारिज कर दिया कि इसका आदेश देने में वो सक्षम नहीं है।

satyendra jain

ईडी ने पूनम जैन को 14 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है। सत्येंद्र जैन और उनके परिवार पर आरोप है कि साल 2011-12 और फिर 2015-16 में उन्होंने 4 शेल यानी फर्जी कंपनियां बनाईं। इन कंपनियों के जरिए 11.78 करोड़ और 4.63 करोड़ की हेराफेरी की। इनकम टैक्स विभाग पहले ही इस मामले की जांच कर चुका है और उसने जैन की बेनामी संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था। जब ईडी ने सारे मामले के दस्तावेज पूछताछ के दौरान सत्येंद्र जैन को दिखाए थे, तो उन्होंने कहा था कि कुछ याद नहीं है क्योंकि कोरोना की वजह से उनकी याददाश्त चली गई है।

enforcement directorate

सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी कई बार खारिज हो चुकी है। कोर्ट ने कहा था कि उन्हें रिहा करने पर सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका है। जैन को गिरफ्तार करने से पहले ईडी ने उनके और करीबियों पूनम जैन, नवीन जैन, सिद्धार्थ जैन, जीएस मथारू, अंकुश जैन, योगेश और वैभव जैन के ठिकानों पर छापे मारे थे। इन छापों में 2.85 करोड़ की रकम और 133 सोने के सिक्के मिलने का दावा जांच एजेंसी ने किया था। वहीं, इस साल अप्रैल में ईडी ने सत्येंद्र जैन के परिवार और उनकी कंपनियों की 4.81 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी AAP की तरफ से लगातार कहा जाता है कि सत्येंद्र जैन पर आरोप झूठे हैं। खुद सीएम केजरीवाल कह चुके हैं कि सत्येंद्र जैन पाक-साफ हैं और राजनीतिक द्वेष के कारण आरोप लगाए गए हैं।