newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बंगाल : राज्यपाल धनखड़ ने ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, हिंसा और भ्रष्टाचार को बताया शासन का हिस्सा

बंगाल के इतिहास, विरासत और लोगों की तारीफ करते हुए धनखड़ ने कहा, ‘शासन के कुछ पहलू चिंता का विषय हैं। पुलिस संरक्षण के तहत हिंसा, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी शासन का हिस्सा बन गए हैं।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में हिंसा की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। ऐसे में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को अपने एक वीडियो में ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल हिंसा और भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ा है कि अब ये शासन का हिस्सा हो चुका है।

Jagdeep Dhankhad And Mamta banarjee

अपने पहले यूट्यूब वीडियो राज्यपाल धनखड़ ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में 1 साल पूरा किया है। इस मौके पर गवर्नर ने यूट्यूब पर पहला वीडियो अपोलड किया। इसमें पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, लोकसभा स्पीकर, देश-विदेश के मेहमानों और उनके अलग-अलग स्थानों के दौरे की तस्वीरें दिखाई गई हैं और धनखड़ का वॉइस ओवर है। कई तस्वीरें ममता बनर्जी की भी हैं, लेकिन स्क्रिप्ट को निश्चित तौर पर वह पसंद नहीं करेंगी।

धनखड़ ने टीएमसी सरकार की तुलना 1980 में बनी सत्यजीत रेप की मशहूर फिल्म ‘हिरक राजार देशे’ (डायमंड किंग का देश) से की, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे अपने हीरों के खानों से मुग्ध राजा किसानों, मजदूरों और विद्यार्थियों को गुलाम समझता है और फिर जनता की क्रांति से हटाया जाता है।

Mamata Banerjee

बंगाल के इतिहास, विरासत और लोगों की तारीफ करते हुए धनखड़ ने कहा, ”शासन के कुछ पहलू चिंता का विषय हैं। पुलिस संरक्षण के तहत हिंसा, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी शासन का हिस्सा बन गए हैं। मुझे यकीन है कि सत्यजीत रे इसे कभी पसंद नहीं करते कि जो उन्होंने अपनी फिल्म में दिखाया वह कभी उनके प्रदेश पश्चिम बंगाल में होगा।”

jagdeep dhankhar

राज्यपाल ने आगे कहा, ”यह लोकतांत्रिक मूल्यों का गंभीर ह्रास है। महिलाओं के अधिकारों से समझौता किया गया है, पुलिस द्वारा ऑपरेशन का डर सभी में व्याप्त है, इससे व्यापार, उद्योग शिक्षा और सर्विस सेक्टर में तेज गिरावट आई है। हमारे युवाओं और कार्यबल की भगदड़ डरावना है और इसे रोकने की जरूरत है।” धनखड़ ने यह भी कहा कि लोकतंत्र को सामान्य करने के लिए निष्पक्ष चुनाव आवश्यक है, लेकिन संस्थागत धांधली से यह संभव नहीं है।