newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi in Manipur: मणिपुर में राहुल का काफिला रोके जाने से तिलमिलाई कांग्रेस, तो BJP ने ऐसे की बोलती बंद

Rahul Gandhi in Manipur: उधर, कांग्रेस राहुल को हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने रोक जाने पर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो चुकी है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने जानबूझकर राहुल गांधी के  दौरे को रोका है। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार मणिपुर के असल सच्चाई को देश से छुपाना चाहती है, जिसे ध्यान में रखते हुए राहुल को हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने नहीं दिया गया।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों द्वारा कांग्रेस नेता के दौरे का विरोध किया गया। जगह-जगह लोगों ने गो बैक राहुल गांधी के नारे लगाकर अपना आक्रोश जाहिर किया। बता दें कि राहुल दो दिनी दौरे के लिए मणिपुर पहुंचे थे, लेकिन विष्णुपुर के एसपी ने उन पर हमले की आशंका व्यक्त करते हुए हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने से रोक दिया। राहुल को पीड़ित परिवार से भी मिलने नहीं दिया गया। वहीं, पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद अब राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से चूराचांदपुरा में पीड़ित परिवार से मिलेंगे। दरअसल, हिंसा की चपेट में आए लोगों को वहां बसाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चूराचांदपुरा ही वह इलाका है, जहां हिंसा का सबसे ज्यादा प्रभाव देखा गया था। कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी को दो शिवीर कार्यक्रमों में जाना था, लेकिन अब पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद उन्हें अपना कार्यक्रम को रद करना पड़ा है।

उधर, कांग्रेस राहुल को हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने रोक जाने पर बीजेपी पर हमलावर हो चुकी है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने जानबूझकर राहुल गांधी के दौरे को रोका है। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार मणिपुर की असल सच्चाई को देश से छुपाना चाहती है, जिसे ध्यान में रखते हुए राहुल को हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने नहीं दिया गया। बता दें कि बीते दिनों मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य में शांति स्थापित करने की मांग की थी , तो वहीं मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से इस्तीफा भी मांगा था।पिछले कुछ दिनों से विपक्ष की ओर से मणिपुर में जारी बवाल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया गया है, जिससे कि हिंसाग्रस्त राज्य में शांति स्थापित हो सकें। वहीं, अब राहुल को मणिपुर दौरे के बीच रोके जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता सांबित पात्रा ने कहा कि, ‘राहुल गांधी के मणिपुर जाने से पहले वहां की ऑल मणिपुर स्टूडेंट यूनियन ने राहुल गांधी के विजिट को बायकॉट करने की मांग की है। कई सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन ने भी आह्वान किया था कि राहुल गांधी मणिपुर न आयें और यहां चिंगारी भड़काने का काम न करें।

गौरतलब है कि पिछले एक माह से भी अधिक समय से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है। इस हिंसा की जद में आकर अब तक 120 से भी अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। कई लोगों के आशियाने इस हिंसा ने छीन लिए। दरअसल, यह हिंसा मैती समुदाय द्वारा एसटी दर्जे की मांग को लेकर शुरू हुआ। मैती समुदाय आरक्षण की मांग कर रहा है, जिसका कुर्की समुदाय द्वारा विरोध किया जा रहा है, लेकिन अब यह विरोध हिंसा में तब्दील हो चुकी है, जिसकी जद में आकर पिछले एक माह से मणिपुर झुलस रहा है।