newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

War Of Words: कोरोना नियम तोड़कर भी सपा तरेर रही आंखें, बीजेपी बोली- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

बीजेपी से आए नेताओं को ज्वॉइन कराने के लिए वर्चुअल रैली का बैनर लगाकर हजारों की भीड़ जुटाने वाली समाजवादी पार्टी यानी सपा ने कोरोना काल में बड़ी गलती की, लेकिन वो आंखें तरेरकर खुद पर लगे आरोपों को गलत बता रही है। वहीं, बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला मुहावरे के अंदाज में बयान दिया है।

लखनऊ। बीजेपी से आए नेताओं को ज्वॉइन कराने के लिए वर्चुअल रैली का बैनर लगाकर हजारों की भीड़ जुटाने वाली समाजवादी पार्टी यानी सपा ने कोरोना काल में बड़ी गलती की, लेकिन वो आंखें तरेरकर खुद पर लगे आरोपों को गलत बता रही है। वहीं, बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला मुहावरे के अंदाज में बयान दिया है। कल ये कार्यक्रम हुआ था और इस मामले में चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एफआईआर कराई है और गिरफ्तारी करने के भी आदेश दिए हैं। ऐसे में दोनों दलों के बीच इस मुद्दे पर जुबानी जंग और तेज होने के आसार हैं।

सपा के नेता नरेश उत्तम पटेल का कहना है कि कार्यक्रम वर्चुअल था। सपा ने किसी को इसमें नहीं बुलाया था। उन्होंने ताने के अंदाज में कहा कि अगर लोगों को हमने बुलाया होता, तो यहां लाखों की भड़ लग जाती। नरेश उत्तम ने कहा कि जो भी लोग यहां आए थे, वो सब मास्क पहने हुए थे और कोरोना नियमों का कोई उल्लंघन समाजवादी पार्टी ने नहीं किया है। उधर, सपा ज्वॉइन करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ही निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि पहले योगी पर केस होना चाहिए। वो गोरखपुर में हजारों लोगों के साथ खिचड़ी खाकर आचार संहिता को तोड़ रहे थे।

सपा और स्वामी प्रसाद के वार पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी का दूसरा नाम कानून को तोड़ने वालों का है। उन्होंने कहा कि लाल टोपी इसी की निशानी है। दल बदलने वाले लोग अगर आ गए, तो इस पर जश्न मनाने की क्या जरूरत थी। सपा ने पूरी तरह कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया है। बता दें कि लखनऊ पुलिस ने रैली के आरोप में सपा के करीब 2000 लोगों पर केस दर्ज किया है। इसके अलावा गौतमपल्ली थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर को निलंबित भी कर दिया गया है। रिटर्निंग अफसर और एसीपी से जवाब भी मांगा गया है।