newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twin Tower: ‘उत्साह भी है…डर भी है…कुछ सवाल भी हैं…’ सुपरटेक ट्विन टावर के जमींदोज होने से पहले देखिए लोगों की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सुपरटेक ट्विन टावर की खूब चर्चा हो रही है। जिसकी जुबां पर देखिए बस ट्विन टावर का नाम ही छाया हुआ है। सभी को महज उसी लम्हें का जीवंत साक्षी बनने की चाह है, जब इस गगनचुंबी सुपरटेक ट्विन टावर को जमींदोज कर दिया जाएगा। निसंदेह, वह पल अपने …

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सुपरटेक ट्विन टावर की खूब चर्चा हो रही है। जिसकी जुबां पर देखिए बस ट्विन टावर का नाम ही छाया हुआ है। सभी को महज उसी लम्हें का जीवंत साक्षी बनने की चाह है, जब इस गगनचुंबी सुपरटेक ट्विन टावर को जमींदोज कर दिया जाएगा। निसंदेह, वह पल अपने आप में बेहद ही अद्भुत होगा, जब इस इमारत को जमींदोज कर दिया जाएगा। बता दें कि भ्रष्टाचार की जननी रही इस गगनचुंबी इमारत को जमींदोज करने का खाका सरकार ने कई महीने पहले ही तैयार कर लिया था, लेकिन एक मुनासिब वक्त का इंतजार था, जो कि अब आ ही चुका है। बस…कुछ ही घंटों का समय शेष रह गया है…जिसके बाद इस इमारत को जमींदोज कर दिया जाएगा…वहीं उस पल का जीवंत साक्षी बनने की चाह सभी लोगों में देखने को मिल रही है। सभी लोग इस पल को देखने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं, जब इस इमारत को ढहाया जाएगा।

ट्विन टावर में 9640 छेद कर लगाया 3700 किलो बारूद, 28 अगस्त को 12 सेकेंड में ढह जाएगी 32 मंजिला इमारत - Super tech twin tower demolish on August 28 preparations complete ntc - AajTak

चरम पर है लोगों का उत्साह

इतना ही नहीं, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ट्विन टावर सुपरटेक इमारत के आसपास की इमारतों की बालकनी में लोग अभी से ही जुटना शुरू हो चुके हैं। आप कह सकते हैं कि एक त्योहार जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। आसपास की इमारतें बेशक वीरान हों, लेकिन बताया जा रहा है कि यह आगामी रविवार को लोगों से गुलजार हो जाएगी। यही नहीं, आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों के रिश्तेदार भी इस पल का गवाह बनने के लिए अभी से ही पहुंच रहे हैं और कई तो पहुंच भी चुके हैं। कई लोगों ने कहा कि हमने टीवी और यूट्यूब वीडियो में कई गगनचुंबी इमारतों को ध्वस्त होते हुए देखा है, लेकिन हम अब इसे अपनी आंखों से इतनी भव्य इमारत का जमींदोज होता हुआ देखना चाहते हैं, यकीनन यह पल हमारे लिए बेहद ही ऐतिहासिक होगा।

उत्साह के साथ डर भी

जरा ध्यान दीजिएगा…अभी तक तो हमने मात्र उत्साह की बात की है, लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि आसपास के लोगों में उत्साह के साथ- साथ खौफ भी है। दरअसल, लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं ट्विन सुपरटेक इमारत को जमींदोज किए जाने से कहीं उनकी इमारतों को ना नुकसान पहुंच जाए, अगर ऐसा होता है, तो ये काफी भयावह होगा, लिहाजा भगवान से दुआ रहेगा कि ऐसा कुछ भी ना होगा। लेकिन आपको ये भी बता दें कि ट्विन टावर को जमींदोज करने वाले कर्मियों का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा। यह प्रक्रिया बहुत सुरक्षित है। आप यह जानकर चौंक सकते हैं कि मात्र 9-13 से सेकेंड में इस इमारत को ध्वस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कई लोगों इस बात की भी आशंका है कि कहीं ध्वस्तिकरण के दौरान उत्पन्न वाली तीक्ष्ण ध्वनि से गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों को कहीं कोई नुकसान ना होगा। हालांकि, सलाह दे गई है कि इस ध्वस्तिकरण के दौरान रोगियों को दूर ही रखें।

EXPLAINER: आखिर क्यों ध्वस्त किया जा रहा है भारत का सबसे ऊंचा सुपरटेक ट्विन टावर, रियल एस्टेट इतिहास की होगी ऐसी पहली घटना | Zee Business Hindi

विदेशों से भी आ रहे हैं

आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि ट्विन सुपरटेक इमारत को ध्वस्त किए जाने की खबर विदेशों में भी है। आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया है कि विदेशों में रहने वाले कई लोगों के रिश्तेदारों ने बताया है कि वे इस लम्हें को वीडियो में कैद कर उन तक साझा करें, ताकि वे भी देख सके कि कैसे ये हुआ है। बहरहाल, ये तो रहा लोगों का उत्साह, लेकिन जब रविवार दोपहर ढाई बजे इस गगनचुंबी इमारत को महज चंद लम्हें में जमींदोज कर दिया जाएगा, तो लोगों की क्या कुछ प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी ।