newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watch Video: सुखदेव सिंह की हत्या का पहला CCTV वीडियो आया सामने, साथ में बैठे दिखे हत्यारे

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News: जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि इस हत्या में तीन लोग शामिल है। उन्होंने कहा, ”3 लोग यहां आए थे और उन्होंने सुखदेव सिंह से मिलने के लिए कहा। अनुमति मिलने के बाद वे अंदर गए…उनसे करीब 10 मिनट तक बातचीत की और फिर सुखदेव सिंह पर फायरिंग कर दी। सुखदेव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, इस घटना में उनका एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नई दिल्ली। Sukhdev Singh Gogamedi Murder News: राजस्थान के जयपुर में बदमाशों में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को घर में घुसकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। अब इस हत्याकांड का पहला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सोफे में बैठे दिखाई दे रहे है और हत्यारे भी उनके साथ घर के अंदर नजर आ रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष के साथ हत्यारे सोफे में बैठकर बातचीत करते हुए नजर आ रहे है। इसके बाद अचानक से दोनों बदमाश बदूंक निकलते है और फिल्मी अंदाज में सुखदेव सिंह को गोलियां से भून देते है। इसके साथ ही बदमाश मौके पर मौजूद उनके साथ लोग को भी गोली मार देते है। फिलहाल मौके पर FSL की टीम पहुंचकर सबूत जुटाने में लग गई है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर ने ली सुखदेव सिंह की हत्या की जिम्मेदारी-

इस बीच खबर सामने आ रही है कि पुलिस ने सुखदेव सिंह की हत्या के आरोपियों की पहचान कर ली है। इसके अलावा इस हत्याकांड में शामिल बदमाश नवनीत शेखावत को मुठभेड़ में मार गिराया है। बाकि दो आरोपी स्कूटी से फरार है। सुखदेव सिंह की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। बता दें कि सुखदेव सिंह का चर्चा में उस वक्त आया था जब उन्होंने फिल्म पद्मावत की शूटिंग के दौरान सेट पर मशहूर निदेशक संजय लीला भंसाली को थप्पड़ जड़ दिया था।

वहीं जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि इस हत्या में तीन लोग शामिल है। उन्होंने कहा, ”3 लोग यहां आए थे और उन्होंने सुखदेव सिंह से मिलने के लिए कहा। अनुमति मिलने के बाद वे अंदर गए…उनसे करीब 10 मिनट तक बातचीत की और फिर सुखदेव सिंह पर फायरिंग कर दी। सुखदेव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, इस घटना में उनका एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौर ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर दुख जताया है। साथ ही आरोपियों के जल्द-जल्द से गिरफ्तार किए जाने की बात कही है। राज्यवर्धन राठौर ने कहा, ”राजस्थान को अपराधमुक्त करना हमारी सबसे प्रथम प्राथमिकताओं में है। आप सभी से अपील है कि इस कठिन घड़ी में शांति और धैर्य बनाए रखें। अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। मैं लगातार पुलिस से संपर्क में हूं।”