newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: नंदीग्राम में मिली हार से बौखलाई ममता बनर्जी, कहा- मैं कोर्ट जाऊंगी..

West Bengal: वोटों की गिनती के दौरान नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। काउंटिंग के दौरान कभी बनर्जी आगे तो कभी अधिकारी लेकिन आखिरी राउंड की काउंटिंग में पासा पलट गया।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बता दें कि बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम, जहां से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही थी, वो हार गई हैं। उन्हें भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने 1622 वोटों से हराया है। इसको लेकर ममता ने भी हार स्वीकार कर ली है और उन्होंने कहा कि नंदीग्राम को भूल जाइए पूरे पश्चिम बंगाल के नतीजों पर नजर दीजिए देखिए कैसी प्रचंड जीत पार्टी को मिली है। वहीं नंदीग्राम में ममता बनर्जी के सम्मान की लड़ाई थी, जिसे लेकर वो काफी बड़े-बड़े दावे कर रही थीं। ऐसे में इस सीट से हार मिलने पर अब ममता बनर्जी ने कोर्ट जाने तक की बात कह दी है। लोगों का कहना है कि, नंदीग्राम में मिली हार के बाद ममता बनर्जी बौखलाई हुई हैं और इस तरह के बयान दे रही हैं।

अपनी हार के बाद ममता बनर्जी ने कहा- मैं नंदीग्राम का फैसला स्वीकार करती हूं। लेकिन मैं कोर्ट जाऊंगी, क्योंकि मुझे सूचना है कि परिणाम की घोषणा के बाद कुछ गड़बड़ी हुई है और मैं उनका खुलासा करूंगी।

वोटों की गिनती के दौरान नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। काउंटिंग के दौरान कभी बनर्जी आगे तो कभी अधिकारी लेकिन आखिरी राउंड की काउंटिंग में पासा पलटा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को नंदीग्राम सीट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके पहले खबर आ रही थी ममता ने यह सीट 1200 वोट के अंतर से जीत ली है।

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में 1957 वोटों से चुनाव हारने के बाद कहा कि नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो। नंदीग्राम के लोग जो भी जनादेश देंगे, मैं उसे स्वीकार करती हूं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं और बीजेपी चुनाव हार गई।