newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: अपनी ही पार्टी के विधायक को TMC नेता ने दी हड्डियां तोड़ने की धमकी, नोटिस जारी

West Bengal: दूसरी ओर इस बयान पर टीएमसी के जनरल सचिव पार्था चटर्जी ने हुमायूं कबीर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्था चटर्जी ने कहा कि हम ऐसी भाषा का बिलकुल भी समर्थन नहीं करते। पार्टी की ओर से इस व्यवहार के लिए उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर पर अपनी ही पार्टी के एक विधायक को धमकी देने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें, पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले में टीएमसी के 2 विधायकों में आपसी तनाव चल रहा था। बताया जा रहा है हुमायूं कबीर ने कथित तौर से पार्टी के अन्य विधायक रबीउल आलम चौधरी को धमकी देते हुए कहा कि वो उनकी हड्डियां तोड़ देंगे। धमकी देने वाले हुमायूं कबीर भारतपुर से पार्टी के विधायक हैं जबकि रबीउल आलम चौधरी रेजीनगर से विधायक हैं।

humayun-kabir

कहा जा रहा है टीवी चैनलों अपनी ही पार्टी के विधायक को धमकाते हुमायूं कबीर का एक कथित वीडियो भी दिखाया जा रहा है। जिसमें हुमायूं ये कहते नजर आ रहे हैं, ‘रेजीनगर विधायक रबीउल आलम चौधरी को बहुत घमंड हो गया है। अगर आप मेरे रास्ते में आए तो मैं आपको पाठ पढ़ाऊंगा। मैं आपकी हड्डियां तोड़ दूंगा।’
इसके आगे आलम चौधरी पर धमकाते हुए हुमायूं कबीर ने यह भी कहा, ‘हम दोनों एक ही पार्टी से जुड़े हुए हैं। अगर आप पानी में रहते हैं तो मगरमच्छ से लड़ने की हिमाकत मत करीये।’ यहां आपको बता दें, कि दोनों विधायकों के बीच पहले भी ऐसी तीखी नोकझोक हो चुकी है। जिसके बाद पार्टी ने दोनों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश भी की लेकिन दोनों के बीच का ये विवाद अब तक खत्म नहीं हो पाया है।

बयान पर कारण बताओ नोटिस

दूसरी ओर इस बयान पर टीएमसी के जनरल सचिव पार्था चटर्जी ने हुमायूं कबीर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्था चटर्जी ने कहा कि हम ऐसी भाषा का बिलकुल भी समर्थन नहीं करते। पार्टी की ओर से इस व्यवहार के लिए उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।