newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘खाने में थूकना आस्था है’: लाइव TV पर मौलाना अलीमुद्दीन असादी का बड़ा कबूलनामा (VIDEO)

Maulana Alimuddin Asadi’s big confession :ऐसे में मौलाना अलीमुद्दीन असादी ने LIVE टीवी पर एक और आपत्तिजनक टिप्पणी कर मामले को और भी तूल दे दिया है। उन्होंने खाने में थूकने को अपने मजहब की आस्था बता दिया है।

नई दिल्ली: पिछले दिनों गाजियाबाद में ‘मुस्लिम होटल’ से एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया क्योंकि वह तंदूरी रोटी बनाते वक्त उसमें थूक रहा था। बता दें कि यह महज एक वाक्या नहीं है जब ऐसी हरकत कैमरे में कैद हुई है, पहले भी कितने ही वीडियो वायरल होते रहे हैं, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोग खाने में थूकते हुए दिखाई देते हैं।‘मुस्लिम होटल’ में हुई घटना की हर तरफ घोर निंदा हुई। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे थूक जिहाद का नाम दिया तो कुछ ने दूसरे धर्म को भ्रष्ट करने की चाल बताया। ऐसे में मौलाना अलीमुद्दीन असादी ने LIVE टीवी पर एक और आपत्तिजनक टिप्पणी कर मामले को और भी तूल दे दिया है। उन्होंने खाने में थूकने को अपने मजहब की आस्था बता दिया है। “यह हमारी आस्था है, ये लोग बर्तनों पर थूक नहीं रहे हैं,” मौलाना असादी ने लाइव टीवी पर बोला। जब इसपर उनसे तीखे सवाल किये गये तो अपने बयान से मुकरते दिखाई दिये।


जब मुस्लिम समुदाय के नेताओं को आगे आकर इसपर सफाई देनी चाहिए थी तो मौलाना असादी का यह बयान और भी भड़काने वाला है।

गाजियाबाद के मुस्लिम होटल में थूक कर रोटी बनाने का वीडियो