newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Summons to Vaibhav Gehlot: ईडी ने भेजा बुलावा, तो भड़के वैभव गहलोत, कहा- मेरे पिता को चुनाव से पहले…!

ED Summons to Vaibhav Gehlot: मीडिया से बातचीत के दौरान वैभव गहलोत ने खुद पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह कोई आज और कल का मामला नहीं है, बल्कि यह 13 साल पुराना है। बता दें कि वैभव गहलोत को फेमा में अनियमितता के मामले में समन जारी किया गया है।

नई दिल्ली। आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के साथ ईडी जैसी जांच एजेंसियां भी एक्शन मोड में आ चुकी हैं। चुनावी मौसम में जांच एजेंसियों के एक्शन मोड में आने से सियासी दल भी आक्रमक मु्द्रा में आ चुके हैं। बता दें कि आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को फेमा में कथित अनियमितता के मामले में समन जारी किया गया। इस मामले में उनसे कल यानी की 27 अक्टूबर को पूछताछ होगी। उधर, वैभव गहलोत के अलावा आज जयपुर स्थित कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर भी छापेमारी की। जिसकी निंदा कांग्रेस नेताओं ने मिलकर की। वहीं, ईडी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओें ने गोविंद सिंह डोटासरा के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और ईडी के इस कार्रवाई की निंदा की। उधर, चुनावी मौसम में ईडी की इस कार्रवाई पर सीएम अशोक और वैभव गहलोत का भी रिएक्शन सामने आया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि दोनों पिता-पुत्र ने इस पर क्या कुछ कहा है?

क्या बोले वैभव गहलोत?

बता दें कि इस पूरे मामले पर वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान चुनाव को ध्यान में रखते हुए मेरे पिता सीएम अशोक गहलोत को निशाना बनाया जा रहा है। यहं गौर करने वाली है कि कल प्रियंका गांधी की सूबे में रैली होनी है, लेकिन उससे पहले जिस तरह से ईडी के समन के जरिए मेरे पिता को टारगेट किया गया है, वो कई सवाल खड़े करती है। हालांकि, यह बात हम शुरू से कहते हुए आ रहे हैं कि केंद्र की मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम केंद्र के इन हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं। इसके साथ ही वैभव गहलोत ने कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर हुई ईडी की छापेमारी की भी निंदा की। उन्होंने आगे कहा कि मेरे माध्यम से बीजेपी शासित सरकार मेरे पिता सीएम अशोक गहलोत को टारगेट किया जा रहा है। ऐेसे वक्त में जब कुछ दिनों बाद सूबे में चुनाव होने हैं। आचार संहिता लागू है। सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। ऐसे में इडी द्वारा जारी किया गया समन कई सवाल खड़े करती है।

क्या है पूरा माजरा

उधर, मीडिया से बातचीत के दौरान वैभव गहलोत ने खुद पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह कोई आज और कल का मामला नहीं है, बल्कि यह 13 साल पुराना है। बता दें कि वैभव गहलोत को फेमा में अनियमितता के मामले में समन जारी किया गया है। वैभव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनका टैक्सी का व्यवसाय है। मेरा यह व्यवयास फेयरमाउंट सहित अन्य होटलों में संचालित होता है। अब ईडी ने मुझे समन जारी किया है, ताकि वो मुझसे जान सकें कि आखिर मेरे व्यापार की प्रक्रिया क्या है, तो ये पूरी बातें वैभव गहलोत ने खुद मीडिया से बातचीत के दौरान दी है।

क्या बोले सीएम अशोक गहलोत

वहीं, अब इस पूरे मामले पर सीएम अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि दिनांक 25/10/23 राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच दिनांक 26/10/23 -राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड – मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।

चढ़ा सूबे का सियासी पारा

तो इस पूरे मामले में सूबे का सियासी पारा चढ़ा दिया है। अब ऐसे में आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। वहीं, अभी तक इस पूरे मामले में बीजेपी ने भी कोई बयान नहीं दिया है।