newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 18 की मौत, PM मोदी और CM योगी ने जताया दुख

UP: बताया जा रहा है घटना बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर आधी रात को घटी। कहा जा रहा है घटनाग्रस्त बस हरियाणा के पलवल से बिहार की ओर जा रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां बाराबंकी में ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद सड़क पर लाशों का अंबार लग गया। इस हादसे में 18 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। वहीं दर्जनभर लोगों के हादसे में घायल हुए है। वहीं इस घटना पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

बताया जा रहा है घटना बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर आधी रात को घटी। कहा जा रहा है घटनाग्रस्त बस हरियाणा के पलवल से बिहार की ओर जा रही है। इस बस में मजदूरों के होने की जानकारी मिल रही है। जो कि बिहार लौट रहे थे। बस में करीब 140 यात्रियों के सवार होने की जानकारी मिल रही है जिनमें से 18 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया

बाराबंकी के एसपी यमुना प्रसाद ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बस का एक्सल टूट गया था जिसकी वजह से यह थाना रामसनेहीघाट के ढाबे के पास खड़ी की गई थी। लेकिन तभी देर रात पीछे से आते तेज रफ्तार ट्रक ने इसे टक्कर मार दी। घटना में 18 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का बाराबंकी और लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज कराया जा राह है।

बताया जा रहा है ये सभी हरियाणा से बिहार जा रहे थे। पुलिस की माने तो मारे गए मजदूर बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा और बाकी जगहों से थे।