newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Politics: मकर संक्रांति के मौके पर लालू यादव ने CM नीतीश को नहीं लगाया तिलक, तो उठे ऐसे सवाल, यहां जानिए पूरा माजरा

Bihar Politics: नीतीश कुमार भी पहुंचे। उन्होंने लालू प्रसाद यादव से औपचारिक मुलाकात भी की थी। इस बीच जब नीतीश कुमार बाहर आए, तो उनके माथे में दही का तिलक नहीं लगा था। इस बारे में जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया, जिसके बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई कि क्या लालू प्रसाद यादव उनसे खफा हैं।

नई दिल्ली। क्या लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार से खफा हैं? यह सवाल अभी सियासी गलियारों में खासा सुर्खियों में है, जिसकी लोग अलग-अलग तरह से व्यख्या कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि आप इस तरह की भूमिका रचाए जा रहे हैं। आखिर माजरा क्या है? जरा कुछ खुलकर बताएंगे, तो चलिए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको सबकुछ विस्तार से बताते हैं।दरअसल, आज मकर संक्रांति का त्योहार पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हर कोई इस त्योहार को लेकर उत्साहित है। सभी लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। वहीं, इस त्योहार को लेकर सियासी गलियारों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। राजनेता भी एक-दूसरे को इस खास मौके पर बधाई दे रहे हैं। इसी बीच मकर संक्रांति के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के घर पहुंचे। जहां लालू प्रसाद यादव के आवास पर भोज का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने के बाबत अनेकों नेता पहुंचे थे।

इसी कड़ी में नीतीश कुमार भी पहुंचे। उन्होंने लालू प्रसाद यादव से औपचारिक मुलाकात भी की। इस बीच जब नीतीश कुमार बाहर आए, तो उनके माथे में दही का तिलक नहीं लगा था। इस बारे में जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया, जिसके बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई कि क्या लालू प्रसाद यादव उनसे खफा हैं। लेकिन इस बारे में कोई कुछ भी कहने से गुरेज ही कर रहा है।

ध्यान देने वाली बात है कि इससे पहले जब कभी-भी मकर संक्रांति के मौके पर नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के आवास पर भोज में जाते थे, तो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी उन्हें बाहर तक छोड़ने जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। वहीं, आज मकर संक्रांति के मौके पर लालू प्रसाद यादव के आवास पर महज 10 मिनट तक ही रूके।

दरअसल, पिछले कई दिनों से बिहार की राजनीति में यही चर्चा है कि नीतीश और लालू के बीच नाराजगी है। अब ऐसे में इन चर्चाओं के बीच दोनों नेताओं की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।