newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swiggy Order: SWIGGY डिलीवरी बॉय जब ऑर्डर लेकर आया तो फूट-फूटकर रोने लगा कस्टमर, वजह जानकर पसीज जाएगा दिल

Swiggy Order: आज हम आपको एक ऐसे स्विगी डिलीवरी बॉय की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आर्डर करने वाला इंसान माफ़ी मांग फूट-फूट कर रोने लगा। बेंगलुरु के रोहित कुमार ने linkdin पर एक फ़ूड डिलीवरी बॉय की दिल छू लेने वाली कहानी साझा की है।

नई दिल्ली। आज के समय में सबकुछ डिजिटल हो गया है। डिलीवरी पार्टनर हमें वक़्त पर खाना पहुंचा कर हमारी भूख को मिटाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे स्विगी डिलीवरी बॉय की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आर्डर करने वाला इंसान माफ़ी मांग फूट-फूट कर रोने लगा। बेंगलुरु के रोहित कुमार ने linkdin पर एक फ़ूड डिलीवरी बॉय की दिल छू लेने वाली कहानी साझा की है। जिसको सुनकर आपकी भी आंखें नाम हो जाएंगी।

रोहित ने इस डिलीवरी बॉय की कहानी शेयर करते हुए लिखा, ‘एक डिलीवरी बॉय को ओर्डर हाथ में लेकर मेरी ओर बड़े ही प्यार से मुस्कुराते हुए मैंने देखा। दिखने में वह शख्स करीब 40 साल का लग रहा था और उसके भूरे बाल थे।

बैसाखी के साथ खुद को बैलेंस करते हुए वो मुझे देख कर मुस्कुरा रहे थे। मैं 1 मिनट के लिए सन्न रह गया और बिस्तर पर आराम से बैठकर ऑर्डर करने के लिए खुद को गलत महसूस करने लगा। मैंने सोचा कि उन्हें ये आर्डर लाने में कितने संघर्ष करने पड़े होंगे। मैंने आर्डर लिया और माफ़ी भी मांगी। इसके बाद उनसे मैंने बातचीत करने की कोशिश की।’

रोहित ने आगे लिखा कि ‘उस डिलीवरी बॉय ने कोरोना महामारी के दौरान कैफे में अपनी नौकरी को खो दिया और इसके बाद से ही वह डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहे थे। उनके तीन बच्चे हैं और आर्थिक तंगी के चलते हुए उन्हें पढ़ने के लिए बेंगलुरु नहीं भेज पाए हैं। उनके पास सुपर पावर सुबह जल्दी उठने से लेकर पूरा दिन काम करने के अथक प्रयास से आती है। मेरी उनसे 2-3 मिनट बात हुई उसके बाद उन्होंने कहा कि सर मुझे अगली डिलीवरी के लिए जाना है।’