newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IAS Keerthi Jalli: कुत्ता घुमाने वाले IAS के बाद क्यों वायरल हुई इस महिला IAS की फोटो?, वजह छू लेगी आपका मन

IAS Keerthi Jalli: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक तरफ तो दिल्ली के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (रेवेन्यू) रहे संजीव खिरवार की फोटो नजर आ रही है जिसमें वो खाली स्टेडियम में अपनी पत्नी के साथ कुत्ता घुमाते दिख रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ असम के कछार जिले की डिप्टी कमिश्नर कीर्ति जल्ली दिख रही है।

नई दिल्ली। IAS संजीव खिरवार और पत्नी IAS रिंकू धुग्गा का नाम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस IAS दंपत्ति पर खिलाड़ियों से दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम को खाली करवाकर कुत्ता घुमाने का आरोप है। आरोपों के सामने आने के बाद संजीव को लद्दाख तो वहीं, उनकी पत्नी रिंकू को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया है। इस सब के बीच अब IAS कीर्ति जल्ली (IAS Keerthi Jalli) चर्चा में आ गई है। IAS कीर्ति जल्ली की एक तस्वीर सामने आई है जिसे लेकर उनकी जमकर सराहना की जा रही है।

बता दें, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक तरफ तो दिल्ली के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (रेवेन्यू) रहे संजीव खिरवार की फोटो नजर आ रही है जिसमें वो खाली स्टेडियम में अपनी पत्नी के साथ कुत्ता घुमाते दिख रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ असम के कछार जिले की डिप्टी कमिश्नर कीर्ति जल्ली दिख रही है। तस्वीर में डिप्टी कमिश्नर कीर्ति जल्ली को आप मिट्टी से सना हुआ देख सकते हैं। ये तस्वीर तब की है जब कीर्ति बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही थीं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए IFS अनुपम शर्मा ने लिखा, ‘दोनों फोटो में दिख रहे ऑफिसर्स ने UPSC एग्जाम क्लियर किया है…मैसेज सिंपल है- एग्जाम पास करना इंपॉर्टेंट नहीं है। जॉब मिलने के बाद आप क्या करते हैं यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। मानवता से ही सच्ची मर्यादा मिलती है।’

आपको बता दें, डिप्टी कमिश्नर, कछार के ट्विटर हैंडल से भी कीर्ति की फोटो को शेयर किया गया है। इस फोटो के बारे जानकारी भी दी गई थी। ट्वीट में लिखा गया, ‘मैडम डिप्टी कमिश्नर ने Chesri GP, गांव- Chutrasangan के इलाके में बाढ़ और कटाव प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। इस दौरान वह नंगे पांव थीं। बाढ़ और कटाव से होने वाली समस्याओं को लेकर उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की और अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया।’

गौरतलब है कि डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, इस साल बाढ़ से कछार जिले के 291 गांव प्रभावित हुए हैं जिसमें 1,63,000 लोगों पर बाढ़ का प्रभाव हुआ है। इस आपदा की वजह से 11,200 घरों को नुकसान भी हुआ है। वहीं कछार में 5,915 हेक्टेयर का फसल भी बाढ़ के पानी में डूब गई है।