newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut: BJP के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत? जानिए जेपी नड्डा ने क्या कहा

Kangana Ranaut: जेपी नड्डा से सवाल किया गया कि जिस तरह से कंगना रनौत बीजेपी की विचारधारा की मुरीद हैं और जैसा कि वो कहतीं भी हैं कि वो पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं, तो ऐसे में क्या उन्हें बीजेपी में शामिल होने का मौका मिलेगा? इस पर जेपी नड्डा ने कहा कि बिल्कुल अगर वो बीजेपी में शामिल होना चाहती हैं, तो उनका स्वागत है।

नई दिल्ली। कभी कांग्रेस की मुखालफत करने वाली तो कभी ठाकरे कुनबे की नाक में दम कर देने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत क्या बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं? क्या आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी उन्हें चुनावी मैदान में उतारने का मन बना चुकी है? क्या बीजेपी अभिनेत्री की बेबाकी की कायल हो चुकी है? यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जो पिछले कुछ समय से सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने थे, लेकिन कभी मौका नहीं मिला कि इन सवालों के जवाब तलाशे जाए, लेकिन आज जब मौका मिला, तो लगे हाथों इन सभी सवालों के जवाब मिल ही गए, तो चलिए अब आगे जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है।

Kangana Ranaut's hint at joining politics: 'If BJP wants me for Himachal  polls' - Hindustan Times

जानें पूरा माजरा

दरअसल, आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सियासी मसलों पर चर्चागोशी करने के लिए आज तक न्यूज चैनल ने पंचायत आज तक आयोजन किया था जिसमें प्रदेश के कई राजनेताओं ने शिरकत की। उनसे प्रदेश की राजनीति से जुड़े मसलों सहित आगामी चुनाव को लेकर सवाल किए गए। बता दें कि आज तक के इस मंच पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए, तो उनसे लगे हाथों प्रदेश की राजनीति से जुड़े कई मसलों के बारे में सवाल किया गया, जिसका उन्होंने बेहद ही बेबाकी से जवाब दिया। इस बीच उनसे  कंगना रनौत की राजनीतिक रुख और विचारधारा के बारे में भी सवाल किया गया। जिसका उन्होंने ना महज जवाब दिया, बल्कि लगे हाथों कई बड़े खुलासे भी कर दिए। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

बीजेपी विधायकों-सांसदों को एकजुट रखने की कोशिश, 2 दिन के दौरे पर बंगाल  जाएंगे नड्डा - jp nadda to visit bengal in june amid desertions infighting  in state bjp – News18 हिंदी

क्या कंगना होंगी बीजेपी में शामिल?

जेपी नड्डा से सवाल किया गया कि जिस तरह से कंगना रनौत बीजेपी की विचारधारा की मुरीद हैं और जैसा कि वो कहतीं भी हैं कि वो पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं, तो ऐसे में क्या उन्हें बीजेपी में शामिल होने का मौका मिलेगा? इस पर जेपी नड्डा ने कहा कि बिल्कुल अगर वो बीजेपी में शामिल होना चाहती हैं, तो उनका स्वागत है। नड्डा ने आगे कहा कि हम उन सभी लोगों का स्वागत करते हैं, तो जो देशहित में काम करना चाहते हैं और अगर कंगना रनौत चाहती हैं कि बीजेपी के साथ मिलकर देशहित में काम करे। अगर वो पीएम मोदी की विचारधारा से प्रभावित हैं, तो हम उनका स्वागत करते हैं। बता दें कि आज तक के मंच पर आईं कंगना ने आगामी लोकसभा चुनाव में मंडी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।  जिसके बाद जेपी नड्डा से उक्त सवाल किया गया।

क्या अगला लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगी कंगना

इसके साथ ही जेपी नड्डा से सवाल किया गया कि क्या कंगना रनौत को आगामी लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा, तो इस पर जेपी नड्डा ने कहा कि देखिए इस सवाल का जवाब मैं आपको अकेले नहीं दे सकता हूं, क्योंकि किसे चुनाव में टिकट देना है और किसे नहीं, इसके लिए शीर्ष नेतृत्व की ओर एक प्रक्रिया निर्धारित की गई है, जिसका अनुपालन करने के लिए सभी बाध्य होते हैं। सभी निर्धारित चरणों से गुजरने के बाद ही टिकट देने पर विचार किया जाता है  जिसके बाद ही यह तय किया जाता है कि  किसे चुनाव में टिकट देना है और किसे नहीं, लिहाजा  मैं अकेले ही किसी को टिकट दिए जाने पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं।